मुंबई, 26 अप्रैल . आईपीएल 2025 के सुपर संडे के पहले डबल हेडर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुंबई में होगा. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में एलएसजी का पलड़ा आश्चर्यजनक रूप से पांच बार की चैंपियन एमआई पर भारी रहा है और सात मुकाबलों में एलएसजी की टीम छह बार विजेता बनी है. एमआई ने एलएसजी के खिलाफ लीग चरण में कोई मुकाबला नहीं गंवाया है, जबकि वानखेड़े में भी हुए दो मुकाबलों में एलएसजी को ही जीत हासिल हुई है.
हालांकि हालिया फॉर्म एमआई के साथ है. शुरुआती पांच मैचों में चार हार के बाद एमआई ने वापसी की है और लगातार चार मुकाबले जीते हैं. वहीं नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ एलएसजी के भी एमआई के बराबर 10 अंक हैं, लेकिन पिछले चार मुकाबलों में दो हार के बाद उनका नेट रन रेट गिरा है और वे छठे स्थान पर हैं. आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों और मैच-अप्स पर नजर.
एमआई अगर जीतती है तो खिताब की प्रबल दावेदार
इस सीजन एमआई की निराशाजनक शुरुआत हुई थी और उन्होंने अपने शुरूआती पांच मैचों में चार मैच हारे थे. हालांकि अब लगातार चार मैच जीतकर उन्होंने वापसी की है और अगर लगातार पांचवां मैच जीतकर वे खिताब के प्रबल दावेदार बन सकते हैं. एमआई ने आईपीएल के इतिहास में छह बार लगातार पांच या उससे अधिक मैच जीते हैं और इसमें से चार बार उन्होंने खिताब भी जीता है. तो हुई ना एमआई खिताब की प्रबल दावेदार!
बुमराह एमआई के मुख्य हथियार
पिछली तीन पारियों को छोड़ दिया जाए तो एलएसजी के निकोलस पूरन इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं और लंबे समय तक ऑरेंज कैप की दौड़ में भी सबसे आगे थे. हालांकि कुछ मैचों से गेंदबाजों ने उनका तोड़ निकाला है और वह इस मैच में भी जारी रह सकता है. पूरन, एमआई के स्ट्राइक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आईपीएल में सिर्फ 72 के स्ट्राइक रेट और सिर्फ 6.5 की औसत से रन बना पाते हैं, जबकि बुमराह ने उनको पांच पारियों में दो बार आउट किया है.
एक अर्धशतक को छोड़ दिया जाए तो एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं किया है. उनका यह सिरदर्द इस मैच में भी जारी रह सकता है क्योंकि बुमराह पंत को सात आईपीएल पारियों में आउट कर चुके हैं. आईपीएल में कोई भी गेंदबाज पंत को इतनी बार नहीं आउट कर पाया है. मोहम्मद सिराज चार बार ऐसा करके दूसरे स्थान पर है. पंत, बुमराह पर सिर्फ 7.9 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं.
हार्दिक को रोक सकते हैं आवेश
यूं तो एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन बल्ले से अधिक गेंद से अपना योगदान दिया है, लेकिन जब भी उन्हें बल्ले से भी मौका मिला है तो उन्होंने निराश नहीं किया है. हालांकि एलएसजी के आवेश खान ने इस सीजन डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और वह वहां हार्दिक को रोकने की क्षमता रखते हैं. आवेश ने आईपीएल में हार्दिक को तीन बार आउट किया है, जबकि हार्दिक उन पर सिर्फ 10.7 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. आवेश ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को भी आईपीएल में दो-दो बार आउट किया है, जबकि दोनों, हार्दिक की तरह आवेश पर 100 से कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
आवेश का ओवरऑल एमआई के खिलाफ भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ छह पारियों में 16.3 की बेहतरीन औसत और 12 के शानदार स्ट्राइक रेट से 11 विकेट लिए हैं. वानखेड़े की पिच भी आवेश को लुभाती है और उन्होंने इस मैदान पर छह पारियों में सिर्फ 7.7 की इकॉनमी से रन देते हुए नौ विकेट लिए हैं. कुल मिलाकर यह आवेश के लिए एक अहम मैच साबित हो सकता है.
जारी रह सकता है हार्दिक का बेहतरीन गेंदबाजी फॉर्म
वहीं हार्दिक की गेंदबाजी की बात की जाए तो इस सीजन 12 विकेट लेकर वह पर्पल कैप की सूची में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, जिसमें एलएसजी के खिलाफ लखनऊ में हुए मैच का पंजा भी शामिल है. वह इस मैच में भी अपनी गेंदबाजी फॉर्म को जारी रख सकते हैं क्योंकि वह एलएसजी के विदेशी बल्लेबाजों डेविड मिलर को सात, एडन मार्करम को दो और निकोलस पूरन को भी दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि ये तीनों बल्लेबाज इन पर 130 के स्ट्राइक रेट में रन बनाते हैं.
रवि बिश्नोई की हो सकती है फॉर्म वापसी
पिछले दो सीजन एलएसजी के प्रमुख गेंदबाज रहे रवि बिश्नोई को इस सीजन अभी तक लय नहीं हासिल हो पाई है और नौ मैचों में चार बार उन्हें बिना किसी विकेट के वापस लौटना पड़ा है. उन्होंने इस साल नौ मैचों में 41.75 की औसत और 10.43 के महंगे इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ आठ विकेट लिए हैं. हालांकि एमआई के खिलाफ उनकी फॉर्म वापसी हो सकती है क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस टीम और इस टीम के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहतरीन रहा है.
बिश्नोई ने एमआई के खिलाफ 11 मैचों में सिर्फ 7.8 की इकॉनमी से रन देते हुए 12 विकेट लिए हैं, जो कि उनका किसी भी आईपीएल टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने फॉर्म में चल रहे एमआई के प्रमुख बल्लेबाजों रोहित और सूर्यकुमार को तीन-तीन बार आउट किया है. हालांकि तिलक वर्मा उन पर 193 जबकि हार्दिक उन पर 223 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि इन दोनों को बिश्नोई कभी भी आउट नहीं कर पाए हैं.
बिश्नोई अगर इस मैच में तीन विकेट लेते हैं तो उनके एलएसजी के लिए 50 विकेट हो जाएंगे.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
एक देश-एक चुनाव से भारत समृद्ध और आत्मनिर्भर होगा: केशव प्रसाद मौर्य
मजेदार जोक्स: साली बाथरूम से नहाकर निकली तो जीजा उसे घूरने लगा, साली ने रोमांटिक अंदाज में ⤙
नगर निगम की टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान, वसूला जुर्माना
कड़ी मेहनत से देश को वैश्विक स्तर पर ले जा सकते हैं बच्चे: संजय गुप्ता
पहलगाम आतंकी घटना के बाद डीजीपी ने यूपी-नेपाल सीमा की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए