New Delhi, 19 अक्टूबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन पूरे होने के बाद महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ‘बेहद सोचनीय अवस्था’ में है और अभी तक यह तय नहीं कर पाया कि कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा.
से बातचीत के दौरान खंडेलवाल ने इसे ‘अवसरवादी ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि यह गठजोड़ केवल सत्ता के लिए बना है. बिहार की जनता सब देख रही है. Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ है. एनडीए बिहार में प्रचंड बहुमत से Government बनाएगी.
पीएम मोदी के चुनाव प्रचार को लेकर खंडेलवाल ने कहा कि बिहार सहित देश की जनता पीएम मोदी पर अटूट विश्वास रखती है. उनके भाषणों का लोगों पर गहरा प्रभाव पड़ता है, यही कारण है कि एनडीए हर राज्य में जीत हासिल कर रही है. बिहार में भी एनडीए की जीत निश्चित है.
Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली को लेकर दिए बयान पर खंडेलवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को दीपावली मनाने का ज्ञान देने की जरूरत नहीं. दीपावली उत्साह और उमंग का पर्व है. अखिलेश सनातन विरोधी हैं, इसलिए उन्हें यह पर्व खटकता है. दीए जलाना और पटाखे फोड़ना भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. जनता हर बार उनकी ऐसी सोच को खारिज करती है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी और यूपी के Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जंगलराज और माफिया राज खत्म हुआ है. आज यूपी का आम नागरिक सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन अखिलेश जैसे लोगों को राजनीति का चश्मा पहने होने के कारण विकास दिखाई नहीं देता.
खंडेलवाल ने कहा कि इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ सहित पूरे देश में दीपावली नए उत्साह के साथ मनाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि दीपावली की बिक्री इस बार 5 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने जा रही है, जो एक रिकॉर्ड है. सदियों से भगवान राम के समय से दीए और पटाखे जलाने की परंपरा रही है. Supreme court ने दिल्ली Government के अनुरोध पर ग्रीन पटाखों को मंजूरी दी है, जिससे बाजारों में रौनक है. पीएम मोदी के GST और स्वदेशी अपील ने लोगों में जोश भरा है. 20 अक्टूबर को दीपावली पूरे देश में धूमधाम से मनाई जाएगी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर दिए बयान का समर्थन करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि ब्रह्मोस India का गौरव है. राजनाथ सिंह ने Lucknow में जो कहा, वह बिल्कुल सही है. हमारा एक ब्रह्मोस Pakistan का नामो-निशान मिटा सकता है. India स्वदेशी हथियारों से सुसज्जित है और जो भी हमें आंख दिखाएगा, हम उसकी आंख निकालना जानते हैं.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
दीपावली स्पेशल : सिर्फ विवाह नहीं, संतान प्राप्ति के लिए भी प्रसिद्ध मां जानकी मंदिर
नुआपाड़ा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रही भाजपा: सोनाली साहू
केंद्र ने नीलाम किए गए खनिज ब्लॉकों पर काम में तेजी लाने के लिए समय-सीमा तय की
ऑफिसर्स वॉइस-2025 के विजेता बने दिल्ली विधानसभा के सचिव रणजीत सिंह
प्लास्टिक कचरे से पेट्रोल बनता हैं ये देसी इंजिनियर कीमत` सिर्फ 40 रुपए प्रति लीटर जाने कैसे