कासगंज, 8 सितंबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केवल राजनीतिक गतिविधियों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि जनसेवा और रचनात्मक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने Monday को कासगंज में आयोजित ब्रज क्षेत्र की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने बताया कि Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से संवाद करेंगे और केंद्र एवं State government की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि 2014 में पीएम Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीब कल्याण के लिए अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए गए. आज गांव-गांव बिजली, शौचालय, आवास और हर घर नल जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती दी है.
उन्होंने पंचायत चुनाव पर जोर देते हुए कहा कि “बूथ जीता तो चुनाव जीता” के मंत्र के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को अभी से तैयारी शुरू करनी चाहिए. हर बूथ पर घर-घर संपर्क और संवाद के जरिए पार्टी की विजय सुनिश्चित करनी होगी. धर्मपाल सिंह ने शिक्षक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव को लेकर भी विशेष रणनीति का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं की टोली सक्रिय की जाएगी और पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए जाएंगे.
विद्यालयों, महाविद्यालयों और घर-घर संपर्क पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताई गई. उन्होंने हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए बदलावों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में कमी आएगी. Prime Minister मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जो घोषणा की थी, उसी दिशा में यह बड़ा फैसला है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा.
–
विकेटी/एएस
You may also like
Aadhar card: बच्चों के आधार कार्ड करवा सकते हैं आप भी मुफ्त में अपडेट, लेकिन उसके लिए मिला हैं इतना समय
यूपी में 69,000 आंगनवाड़ी नौकरियों का सुनहरा मौका! जल्दी करें, आवेदन प्रक्रिया शुरू
Lucky Zodiac Signs: पूर्णिमा तिथि के पावन योग में इन राशियों की चमकेगी किस्मत! जानें आज का विस्तृत पंचांग और शुभ मुहूर्त
15 साल बाद CGHS मेडिकल प्रोसेस की दरों में बड़ा बदलाव, जानिए कब से मिलेगा कर्मचारियों को बेहतर इलाज का फायदा
Mayawati Targeted SP And Congress : मुंह में राम बगल में छुरी…मायावती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कांग्रेस को भी घेरा