किशनगंज, 11 अक्टूबर . ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने Saturday को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा मुसलमानों को टारगेट कर सांप्रदायिक वोटों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है.
उत्तर प्रदेश के Chief Minister सीएम आदित्यनाथ योगी की बिहार में चुनावी रैली में भाग लेने पर एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाक़ानूयीयत की इंतेहा है. वहां ना ही लोकतंत्र बचा है और ना ही कानून का राज है. यूपी Government कोर्ट के आदेश को नहीं मान रही है. जबकि Supreme court ने कहा था कि जब तक कोर्ट का आदेश नहीं मिलता, तब तक आप बुल्डोजर नहीं चला सकते हैं, लेकिन सीएम अदालत के फैसले को भी नहीं मान रहे हैं.
अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीएम आदित्यनाथ योगी मुसलमानों को टारगेट कर साम्प्रदायिक वोटों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं. चुन-चुन कर मुसलमानों के बड़े-बड़े नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अब हमारे धर्मगुरु तौकीर रजा को इसलिए टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने प्रोफेट मुहम्मद को जान से भी ज्यादा चाहते हुए, मोहब्बत का पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी के द्वारा मुसलमानों को उनके फंडामेंटल राइट से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है.
इससे पहले Maharashtra के अहिल्यानगर जिले में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के चलते माहौल बिगड़ने के बाद हुई पथराव जैसी घटनाओं पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि राज्य में बिगड़े माहौल के पीछे भाजपा जिम्मेदार है, जो अपने Political हित साधने के लिए ऐसे हालात बनाती है.
ओवैसी ने ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर कहा कि देश में लगभग 98 प्रतिशत लोग किसी एक धर्म को मानते हैं और उसे प्यार या सम्मान के साथ व्यक्त करना सामान्य है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई इसे प्यार से व्यक्त करता है, तो इस पर नफरत या हिंसा की धारणा क्यों बनाई जाती है.
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की अभिव्यक्ति की आजादी पर Political दलों को निर्णय लेने का अधिकार नहीं होना चाहिए. क्या अब भाजपा तय करेगी कि किसको ‘लव’ लिखना है और किसको नहीं?
–
एमएस/डीएससी
You may also like
विश्व का एक मात्र ऐसा मंदिर, जहां यमराज की पूजा से बढ़ती है आयु
किशोर कुमार: जादू भरी मखमली आवाज ने दिलों पर किया राज, गीतों में बसी जादुई दास्तान
'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' गाने ने हॉलीवुड का रास्ता दिखाया : ए.आर. रहमान
मरती मां को छोड़ पिता बना रहे थे` संबंध बेटे ने देखा तो लेनी चाही बाप की जान लेकिन फिर..
बाइडेन व्हाइट हाउस में हैं, लेकिन दुनिया का फ़ोन ट्रंप को क्यों जा रहा है?