ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर . कभी लचर कानून-व्यवस्था के कारण महिलाओं के लिए असुरक्षित माने जाने वाला उत्तर प्रदेश आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुका है. साल 2017 से पहले, प्रदेश में उद्यम लगाने की बात तो दूर, महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी हिचकिचाती थीं. लेकिन Chief Minister योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में विगत साढ़े 8 वर्षों में आए बदलावों ने उत्तर प्रदेश की तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया है.
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में भी इसकी झलक दिखाई दी, जब Prime Minister Narendra Modi ने स्वयं सहायता समूहों की महिला उद्यमियों से मुलाकात की. इन महिलाओं के लिए यह क्षण किसी सपने के सच होने जैसा था. इन पांच महिलाओं की कहानियां सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता नहीं, बल्कि यह पूरे उत्तर प्रदेश में आए क्रांतिकारी बदलाव की तस्वीर पेश करती हैं. ये कहानियां बताती हैं कि योगी Government की नीतियों से अब महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक सुरक्षित माहौल मिला है.
मेरठ की रहने वाली संगीता एक विद्युत सखी हैं. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ Prime Minister को बताया कि वह हर महीने लोगों के बिजली बिल जमा करके अच्छी कमाई कर लेती हैं. Prime Minister Narendra Modi ने उनकी कहानी को बड़े ध्यान से सुना और उनसे पूछा कि आपको फील्ड में काम करते हुए कोई दिक्कत तो नहीं होती? इस पर संगीता ने गर्व से जवाब दिया कि अब हमें कोई दिक्कत नहीं होती. लोग हमें सम्मान से पहचानते हैं.
Lucknow से आईं बैंकिंग सखी सरला ने Prime Minister को बताया कि वह लोगों के बैंक खाते खुलवाती हैं और इस काम से अच्छी कमाई कर लेती हैं. पीएम ने उनसे भी उनके काम के अनुभव के बारे में पूछा. सरला ने बताया कि शुरुआत में लोगों को समझाना मुश्किल था, लेकिन अब लोग भरोसा करते हैं. सरला ने बताया कि वो अब तक 2000 से अधिक जनधन खाते, 700 से अधिक सुरक्षा बीमा, 200 से अधिक जीवन ज्योति बीमा खाते और 200 से अधिक अटल पेंशन योजना के तहत खाते खोल चुकी हैं.
वाराणसी की नीतू सिंह की कहानी प्रेरित करने वाली है. उन्होंने Prime Minister को बताया कि वह एक नमो ड्रोन दीदी हैं और उन्होंने ड्रोन चलाना सीखा है. नीतू ने बताया कि वह ड्रोन से खेतों में खाद छिड़कने का काम करती हैं और एक बीघे के लिए 200 रुपए लेती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कभी-कभी वह एक दिन में 20 से 25 एकड़ खेतों में छिड़काव कर लेती हैं. नीतू ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में वो 1000 एकड़ से अधिक खेतों में ड्रोन से छिड़काव कर चुकी हैं.
बिजनौर की जूली देवी ने Prime Minister से मिलकर 15,000 महिलाओं का प्रतिनिधित्व किया, जो विदुर पेड़ा समिति से जुड़ी हैं. यह समिति साबुन, मसाला, मल्टीग्रेन आटा, बेसन समेत करीब 150 उत्पाद बनाती है. जूली कहती हैं कि 2017 से पहले यूपी में महिलाएं उद्यम कर सकती हैं, यह सोचना भी मुश्किल था. घर से बाहर निकलने में डर लगता था. कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब थी. उन्होंने आगे कहा कि अब हम न केवल घर चलाती हैं, बल्कि बेखौफ होकर अपना उद्यम भी करती हैं.
गोरखपुर में डेयरी उद्यम से जुड़ी कौशल्या ने भी पीएम से मुलाकात की. उन्होंने Prime Minister को बताया कि वह एक सफल डेयरी चलाती हैं और हर महीने अच्छी कमाई कर लेती हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
श्रीकृष्ण की नगरी में आते ही राष्ट्रपति द्रौपदी भक्ति में रमीं, ठाकुरजी के दर्शन से हुईं अभिभूत
पच्चीस हजार रुपए के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाबा रामदेव के नुस्खे: 7 दिन में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के उपाय
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया, फाइनल का कटाया टिकट
महिला की हत्या के आरोपी की पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी