नोएडा, 17 सितंबर . नोएडा के सेक्टर-62 स्थित राष्ट्रीय जैविक संस्थान (एनआईबी) में Union Minister नितिन गडकरी ने Monday को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत में गडकरी ने Prime Minister Narendra Modi को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि पीएम मोदी का आत्मनिर्भर India का सपना ही देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
गडकरी ने कहा कि ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि समाज को मजबूत बनाने का संकल्प है. उन्होंने कहा कि यदि घर की नारी स्वस्थ और सशक्त होगी, तभी पूरा परिवार मजबूत बन सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि महिलाओं को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराना Government की प्राथमिकता है. उनका मानना है कि नारी का स्वास्थ्य न केवल परिवार की मजबूती का आधार है, बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी निर्णायक भूमिका निभाता है.
भूटान के Prime Minister द्वारा सुझाए गए डोमेस्टिक हैप्पी ह्यूमन इंडेक्स का उल्लेख करते हुए गडकरी ने बताया कि किसी देश की प्रगति केवल आर्थिक विकास से नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और अन्य बुनियादी सुविधाएं कितनी उपलब्ध हैं, इससे भी मापी जाती है. उन्होंने कहा कि इस इंडेक्स में स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है. इसी सोच के तहत केंद्र Government गरीब और मजदूर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है.
Union Minister ने राष्ट्रीय जैविक संस्थान (एनआईबी) की विशेष भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्थान जैविक अनुसंधान का एक महत्वपूर्ण केंद्र है और भविष्य में विश्वस्तरीय शोध का हब बन सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि कैंसर, हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों के समाधान के लिए आधुनिक विज्ञान के साथ-साथ वैदिक चिकित्सा में भी नवाचार और संशोधन की आवश्यकता है.
गडकरी ने उम्मीद जताई कि इन प्रयासों से न केवल गरीब वर्ग बल्कि समाज के हर व्यक्ति को सस्ती और प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
पति को दूसरी महिलाओं के साथ रेप के लिए उकसाने वाली चंद्रिका पालीवाल का पॉलिटिक्ल कनेक्शन! सामने आई तस्वीरें
'कुछ नहीं बदला: दो हफ्ते पहले जो था, वही आज भी है' एशेज सीरीज से पहले पैट कमिंस ने दिया इंजरी अपडेट
गैंगस्टर सिटी से डेवलपमेंट सिटी तक का सफर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद पर ये क्या कहा
Asia Cup 2025: भारत बनाम ओमान, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड
अब हाईवे और गांवों में` नहीं खुलेंगे शराब के ठेके, ठेके खोलने का टाइम भी बदला