जोधपुर, 23 सितंबर . केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने Tuesday को जोधपुर के सरदारपुरा सी रोड पर व्यापारियों से मुलाकात की और GST में हुए ऐतिहासिक बदलावों को लेकर चर्चा की. व्यापारियों ने उनका फूल-मालाओं से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने एक-एक दुकान पर जाकर व्यापारियों से संवाद किया और नए GST स्लैब के बारे में जानकारी दी.
इस कार्यक्रम में Rajasthan Government में मंत्री के के बिश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में GST में बड़े और ऐतिहासिक बदलाव किए गए हैं, जिससे देश के हर वर्ग को फायदा होगा.
उन्होंने कहा, “अब GST के स्लैब को घटाकर सिर्फ दो कर दिया गया है. इसके साथ ही विद्यार्थियों, किसानों और आम घरों में उपयोग होने वाली वस्तुओं पर GST की दरों में भारी कटौती की गई है.”
उन्होंने आगे कहा कि जो सामान पहले 18 प्रतिशत और 12 प्रतिशत की श्रेणी में आता था, उनमें से 90 प्रतिशत वस्तुओं को अब 0 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की श्रेणी में रखा गया है. वहीं, जो वस्तुएं केवल 12 प्रतिशत स्लैब में थीं, उनमें से 95 प्रतिशत पर अब 0 GST लगेगा. इसके अलावा, जो सामान पहले 28 प्रतिशत या उससे ऊपर के स्लैब में था, उसे अब घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
Union Minister ने बताया कि इन रिफॉर्म्स के चलते देश के सभी नागरिकों को सालाना करीब ढाई लाख करोड़ रुपए की बचत होगी.
उन्होंने कहा, “जब आम आदमी की जेब में पैसा बचता है, तो बाजार में खरीदारी बढ़ती है. इससे उत्पादन बढ़ता है और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होते हैं.”
शेखावत ने यह भी कहा कि इन GST सुधारों का असर सिर्फ टैक्स कटौती तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह India को आने वाले समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
Government Jobs: टीजीटी के 5346 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से आवेदन करने का होगा मौका
शरद पूर्णिमा को कहते हैं 'कोजागरी' भी, इस दिन पकी खीर अमृत समान, जानें क्यों?
'बिग बॉस 19' वीकेंड का वार: सलमान खान ने मृदुल को लगाई फटकार, नेहल को बताया तान्या से ऑब्सेस्ड
अवेयरनेस, एक्सेस और एक्शन के मंत्र के साथ हर नागरिक पा सकता है अपना पैसा वापस : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
अहमदाबाद टेस्ट : भारत की शानदार जीत पर झूमे फैंस, खिलाड़ियों की जमकर तारीफ