इंफाल, 11 अक्टूबर . दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद Saturday को इंफाल लौटे पांच भाजपा विधायकों ने मणिपुर में जल्द Government के गठन की उम्मीद जताई. मणिपुर में पिछले 8 महीनों से President शासन लागू है.
मणिपुर के लगभग 26 भाजपा विधायक पिछले हफ्ते और इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली गए थे ताकि पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मिलकर राज्य में जल्द से जल्द एक लोकप्रिय Government बनाने का आग्रह कर सकें. इसमें से पांच भाजपा विधायक Saturday को मणिपुर लौट आए, लेकिन ज्यादातर विधायक अभी भी दिल्ली में हैं.
विधायकों में पूर्व Chief Minister एन बीरेन सिंह, मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष सत्यब्रत सिंह, पूर्व मंत्री थोंगम बिस्वजीत सिंह, सपम रंजन सिंह, हेइखम डिंगो, युमखाम खेमचंद, कोंथौजम गोविंदास और विधायक करम श्याम शामिल हैं.
विधायकों ने दिल्ली में भाजपा के उत्तर-पूर्व प्रभारी और Lok Sabha सांसद संबित पात्रा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक की.
विधायक करम श्याम ने कहा कि संबित पात्रा और बीएल संतोष ने उन्हें निर्वाचित Government बहाल करने के प्रति सकारात्मक इरादे का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हालिया चर्चाओं में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की स्पष्ट चिंता और प्रतिबद्धता झलकती है.
करम श्याम ने कहा कि पहले बातचीत में लोकप्रिय Government की बहाली का जिक्र कम ही होता था, लेकिन इस बार संबित पात्रा और बीएल संतोष ने इस मामले में स्पष्ट रुचि दिखाई है. हमें उम्मीद है कि जल्द ही Government बन जाएगी.
पूर्व मंत्री सपाम रंजन सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल का मुख्य उद्देश्य केंद्रीय नेताओं को मणिपुर की Political और सुरक्षा स्थिति से अवगत कराना और एक निर्वाचित Government की शीघ्र बहाली के लिए दबाव बनाना था. हमने स्थिरता और जनता का विश्वास सुनिश्चित करने के लिए एक लोकप्रिय Government के गठन के महत्व पर प्रकाश डाला. चर्चा सकारात्मक रही और हमें जल्द ही एक अनुकूल परिणाम की उम्मीद है.
भाजपा विधायक थौनाओजम श्यामकुमार ने पहले कहा था कि मणिपुर की जनता एक लोकप्रिय Government चाहती है. श्यामकुमार ने कहा था कि अब राज्य में स्थिति बिल्कुल सामान्य है. अगर राज्य में एक लोकप्रिय Government बनती है, तो बेहतर होगा कि स्थिति से निपटा जाए और राज्य की जनता के सर्वांगीण लाभ के लिए विकास और कल्याणकारी कार्य किए जाएं.
आपको बताते चलें, मणिपुर में President शासन लागू होने से पहले राज्य में पूर्व Chief Minister एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन Government थी.
–
पीएसके
You may also like
देश में मौसम के दो रंग: दिल्ली में गुलाबी ठंड की दस्तक, तो इन 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी!
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की` दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
सुनील शेट्टी ने पर्सनैलिटी राइट्स की रक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, बोले — “मेरी और नातिन की फोटो का गलत इस्तेमाल बंद हो”
VIDEO: 'अभी इसने लिया था मेरे को आड़े में', WI प्लेयर्स की रनिंग देखकर घबराए यशस्वी जायसवाल
दोस्त का बर्थडे है? खाली 'Happy Birthday' मत लिखिए, इन प्यार भरे मैसेज से जीत लीजिए उसका दिल!