New Delhi, 3 अक्टूबर . 15वीं फाइनेंस कमीशन के चेयरमैन और अर्थशास्त्री एनके सिंह ने Friday को कहा कि GST सुधार से देश के आम नागरिकों को बढ़ी राहत मिली है. इससे परचेसिंग पावर बढ़ी और साथ ही व्यापार में आसानी को बढ़ावा मिला है.
राष्ट्रीय राजधानी में ‘कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2025’ के साइडलाइन में मीडिया से बातचीत करते हुए एनके सिंह ने कहा, “GST सुधार का असर दिखने लगा है. इससे परचेसिंग पावर बढ़ी है और आम आदमी को राहत मिली है.”
उन्होंने आगे कहा, “इससे बिजनेस और निवेश के माहौल में भी जरूरी सुधार हुआ है और व्यापार में आसानी को बढ़ावा मिला है.”
सिंह के मुताबिक, देश पास एक ऐसा बड़ा बाजार है, जो अभी भी अनछुआ है और निजी निवेश और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए बड़ा अवसर पेश करता है.
अर्थशास्त्री ने आगे कहा कि देश एक ऐसे मोड़ पर है, जहां कई अच्छे चक्र हैं जो हमें आने वाली चुनौतियों का प्रभावी ढंग से निपटने में मदद करेंगे.
कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने देश की आर्थिक प्रगति के बारे में चर्चा की.
सिंह ने कहा कि India दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. देश का आर्थिक आधार मजबूत बना हुआ है और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.
अर्थशास्त्री के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में India की रियल जीडीपी ग्रोथ 7.8 प्रतिशत रही है. वहीं, आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत कर दिया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है.
इस कार्यक्राम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक परिस्थितियां अस्थिर बनी हुई हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबार करने के नियमों को फिर से लिखा जा रहा है, लेकिन India मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था के चलते तेजी से वृद्धि कर रहा है. साथ ही, इससे देश के पास वैश्विक झटकों से निपटने की मजबूत क्षमता विकसित हो गई है.
–
एबीएस/
You may also like
CWC 2025, SLW vs AUSW: बारिश ने बिगाड़ा मैच का मज़ा, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला बिना टॉस ही रद्द
रवींद्र जडेजा ने सिर्फ़ तीन दिन में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ कैसे लिख दी जीत की पटकथा
बिग बॉस 19: वीकेंड के वार में सलमान का गुस्सा, कुनिका पर कड़ी टिप्पणी
तेलंगाना में नवविवाहिता ने शादी के छह दिन बाद आत्महत्या की
टिम रॉबिन्सन पर IPL 2026 में हो सकती है पैसों की बारिश, इन 3 टीमों के बीच दिखेगी जंग