Mumbai , 13 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress चांदनी सिंह का नया गाना ‘बाझिन के गोदिया’ Monday को रिलीज हो गया है. यह गाना भोजपुरी संस्कृति और छठ पूजा की भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाता है.
‘बाझिन के गोदिया’ गाना भोजपुरी गायिका खुशबू तिवारी ने गाया है, जिनकी आवाज ने गाने में जान डाल दी है. गीत के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं. संगीत कान्हा सिंह ने तैयार किया है, जो ग्रामीण माहौल और छठ पूजा के उत्साह को जीवंत करता है. इस गाने का फिल्मांकन भी बेहद आकर्षक है, जो दर्शकों को भोजपुरी संस्कृति के करीब लाता है.
इस गाने की कहानी बेहद मार्मिक और भावनात्मक है, जो ग्रामीण परिवेश पर आधारित है. गाने में चांदनी सिंह एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो मां बनने की चाहत रखती है, लेकिन संतान न होने के कारण गांव वाले उसे ताने मारते हैं. गाने की शुरुआत में वह एक बच्चे को प्यार से खिलाती हैं, लेकिन बच्चे की मां उसे अपमानित कर भगा देती है. इस दुख से आहत होकर वह छठी माता की शरण में जाती है और संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती है. गाना छठ पूजा की महत्ता और मातृत्व की भावना को गहराई से उजागर करता है.
चांदनी सिंह ने Sunday को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस गाने के रिलीज की जानकारी साझा की थी. गाना सभी प्रमुख डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
चांदनी सिंह ने इस गाने के जरिए एक बार फिर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है. उनके प्रशंसक social media पर गाने की तारीफ कर रहे हैं और इसे छठ पूजा के मौके पर एक खास तोहफा मान रहे हैं.
चांदनी एक Actress, मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्होंने साल 2018 में भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था. इससे पहले Actress का भक्ति गीत ‘चुनरिया लहरे माई के’ नवरात्रि के पावन अवसर पर रिलीज किया गया था, गाने में Actress के साथ पवन सिंह भी थे.
–
एनएस/एएस
You may also like
घाटशिला उपचुनाव के लिए भाजपा ने बाबूलाल, अन्नपूर्णा और चंपाई सहित 40 नेताओं को बनाया स्टार प्रचारक
उपराज्यपाल सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की
झारखंड पुलिस नियम कानून को ठेंगा दिखाकर कर रही काम: बाबूलाल
दिवाली-छठ को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक, विधि-व्यवस्था और शांति बनाये रखने का निर्देश
आयुर्वेदिक उपाय से पेट की गैस से तुरंत राहत कैसे पाएं