ग्वालियर, 6 नवंबर . Madhya Pradesh के ग्वालियर के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जंगलों में Police और डकैत योगी गुर्जर गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो Policeकर्मी घायल हो गए, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर योगी गुर्जर अपने साथियों समेत जंगलों में भागने में सफल रहा.
दरअसल, Police को सूचना मिली थी कि योगी गुर्जर और कल्ली गुर्जर गिरोह हस्तिनापुर और बेहट के बीच के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं. इस पर एएसपी नागेंद्र सिकरवार के नेतृत्व में हस्तिनापुर और बेहट थानों की संयुक्त Police टीम रात में ही मौके पर पहुंची.
Police जब पहुंची तो डकैत जंगल में बनी एक झोपड़ी और मंदिर की छत पर सोए हुए थे. जैसे ही Police ने उन्हें घेरने की कोशिश की, बदमाशों ने छत से फायरिंग शुरू कर दी. Police ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन घने अंधेरे और जंगल के रास्तों का फायदा उठाकर गिरोह फरार हो गया.
Police के अनुसार, दोनों तरफ से करीब 15 मिनट तक गोलियां चलीं, जिसमें बेहट थाना प्रभारी और हस्तिनापुर थाना के दरोगा घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ के बाद Police को मौके से कई खाली कारतूस के खोखे मिले हैं. फिलहाल पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. Police ने योगी गुर्जर गैंग के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले इसी गिरोह ने तिघरा इलाके में शादी संबंध को लेकर एक गर्भवती महिला का अपहरण किया था, जिसे Police ने दूसरे दिन लंका पहाड़ से मुक्त कराया था.
ग्वालियर Police ने योगी गुर्जर और उसके साथियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इसके अलावा श्योपुर Police ने 5 हजार और Rajasthan Police ने 15 हजार रुपए का इनाम योगी पर घोषित किया है. कुल मिलाकर उस पर 30 हजार रुपए का इनाम है. Police अब गिरोह की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और फरार डकैतों की तलाश में जंगलों की खाक छान रही है.
Police अधिकारियों ने बताया कि योगी गुर्जर गैंग को पकड़ने के लिए Police लगातार अभियान चला रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/पीएसके
You may also like

अकील अख्तर मर्डर केस: पंजाब की पूर्व मंत्री और पूर्व डीजीपी समेत 4 पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए Donald Trump ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान

ATC सिस्टम में खराबी से IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें हुईं लेट, यात्रियों में नाराजगी

'वंदे मातरम्' केवल शब्दों का संग्रह नहीं, भारत की आत्मा का स्वर है: अमित शाह

बाल झड़नाˈ हो या गंजापन… इस घरेलू फार्मूले ने मचाई ऐसी धूम कि डॉक्टर भी सोच में पड़ गए﹒




