New Delhi, 5 नवंबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली Wednesday को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली को ‘किंग कोहली’, ‘रन मशीन’ और ‘चेज मास्टर’ कहा जाता है. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में बल्लेबाज कोहली का कोई मुकाबला नहीं है. उनके रिकॉर्ड उनकी क्षमता का प्रदर्शन करते हैं. महान बल्लेबाज होने के साथ-साथ विराट कोहली एक बेहतरीन नेतृत्वकर्ता रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में विराट का बतौर कप्तान असाधारण प्रभाव रहा है.
विराट कोहली 9 दिसंबर 2014 को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने थे. 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी. सीरीज के बीच में ही धोनी ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. ऐसी स्थिति में विराट को अचानक टेस्ट की कप्तानी मिली. विराट कोहली ने जनवरी 2022 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. लगभग 8 साल की कप्तानी में विराट कोहली ने भारतीय टीम के टेस्ट खेलने के नजरिए और तरीके को पूरी तरह बदल दिया. विराट की कप्तानी में भारतीय टेस्ट क्रिकेट अपने स्वर्णिम दौर से गुजरा. आइए विराट के 37वें जन्मदिन पर जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान वे क्या बदलाव लेकर आए जिसका परिणाम भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए सुखद रहा.
विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में ऊर्जा, गति और लक्ष्य लेकर आए, जिसने भारतीय टेस्ट क्रिकेट को बदल दिया.
टेस्ट क्रिकेट को अपने धीमेपन के लिए जाना जाता है. इस फॉर्मेट में ऊर्जा और जोश कम दिखता है. ऊर्जा और जोश के लिए खिलाड़ियों का फिट होना जरूरी है. विराट ने फिटनेस को प्राथमिकता दी. इसके लिए यो-यो टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया. यो-यो टेस्ट की अनिवार्यता ने भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस दुनिया के किसी भी दूसरे देश के खिलाड़ियों से बेहतर कर दी, जिसका असर क्षेत्ररक्षण और विकेटों के बीच दौड़ में देखने को मिलता है.
टेस्ट क्रिकेट में खासकर India में स्पिनरों को प्राथमिकता दी जाती है. विराट ने स्पिन की जगह गति को प्राथमिकता दी और तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौके दिए. इसका परिणाम विदेशों में India की जीत में नजर आया. जीत या हार के साथ टेस्ट क्रिकेट में ड्रॉ की संभावना सबसे ज्यादा होती है. विराट बतौर कप्तान टेस्ट में जीत के लक्ष्य के साथ उतरते थे. देश हो या विदेश, विराट ने हर जगह अपनी कप्तानी में विपक्षी टीमों को धूल चटाई.
बतौर कप्तान विराट कोहली के बदलावों ने भारतीय टेस्ट टीम की दिशा और दशा बदल दी. कोहली के विराट नेतृत्व में भारतीय टीम 2016 से 2021 के बीच टेस्ट की नंबर वन टीम रही. 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर पहली बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हराया. India पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला. India में विराट की कप्तानी में खेले 11 टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम विजेता रही.
टेस्ट क्रिकेट में किए गए बदलावों की वजह से ही विराट India के सफलतम और विश्व क्रिकेट में जीत के प्रतिशत के आधार पर रिकी पोंटिंग के बाद दूसरे सफल कप्तान हैं. विराट ने 2014 से 2022 के बीच 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की. India ने 40 मैच जीते और 17 गंवाए. सिर्फ 11 मैच ड्रॉ रहे.
–
पीएके/
You may also like

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में

आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई उठा सकती है एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा: सूत्र

सिनेजीवन: बॉर्डर-2 से वरुण धवन का लुक रिवील और सतीश शाह की याद में फिर छलका राकेश बेदी का दर्द

5 नवंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Nikki Tamboli Sexy Video : निक्की तंबोली ने साड़ी में फ्लॉन्ट किया क्लीवेज, सेक्सी वीडियो ने लगा दी आग




