Lucknow, 18 सितंबर . Supreme court ने खजुराहो के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की टूटी मूर्ति को ठीक करने की याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. सर्वोच्च अदालत की टिप्पणी पर कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि धार्मिक मामलों में कानूनी हस्तक्षेप उचित नहीं है.
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने से बातचीत में कहा, “सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक कामों में कानूनी हस्तक्षेप उचित नहीं है. ये धार्मिक और सामाजिक कार्य हैं और इन सारे कामों में समाज, धर्म और आध्यात्मिक लोग सामने आएंगे तो बेहतर होगा. मंदिर न्यास या मंदिर ट्रस्ट को ये सारी चीजें करनी चाहिए, अगर कोई क्षतिग्रस्त चीज है तो उसको चढ़ावे या लोगों के सहयोग से ठीक किया जाना चाहिए. हर चीज में कानून का हस्तक्षेप उचित नहीं है.”
Bollywood Actress दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी को Police ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. सुरेंद्र राजपूत ने Police की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा, “एनकाउंटर होना और एनकाउंटर करने में हमेशा फर्क है. अगर एनकाउंटर हुआ है तो Police ने विधि-सम्मत काम किया है और अगर Police एनकाउंटर कर रही है तो Police भी अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है, क्योंकि Police का काम किसी को मार देना नहीं है. Police का काम अपराधी को अदालत के सामने पेश करके कठोर से कठोर सजा दिलवाना है.”
बिहार कांग्रेस के एआई जनरेटेड वीडियो पर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, “हमने Patna हाई कोर्ट का निर्देश मान लिया और उस वीडियो को हटा दिया है, लेकिन भाजपा की असम इकाई ने हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर फैलाने वाला एक एआई वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक नहीं हटाया गया है. मैं पूछता हूं कि क्या कोर्ट इसका भी संज्ञान लेगा? असम भाजपा ने देशद्रोही वीडियो बनाया है, जिससे समाज में संघर्ष पैदा हो सकता है और हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़क सकते हैं. इस वीडियो को कोर्ट कब हटाने का आदेश देगा?”
तमिलनाडु कांग्रेस नेता केएस अलागिरी ने कंगना रनौत के विरोध का ऐलान किया है, जिसका कांग्रेस नेता ने समर्थन किया. उन्होंने कहा, “जिस तरीके से कंगना रनौत का व्यवहार है, चाहे वे संसद के बाहर हों या फिर एयरपोर्ट पर या फिर महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ, वे हमेशा विवादों के घेरे में रही हैं. सीआईएसएफ की महिला constable के प्रति उनका अनुचित व्यवहार था और ये घटना सबके सामने है. हम चाहते हैं कि कंगना को अपना व्यवहार बदलना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो पूरी दुनिया में उनका विरोध होगा.”
–
एफएम/
You may also like
Wife के नाम से SBI की इस FD में ₹2,00,000 करें निवेश और पाएं 41,034 रुपये का फिक्स ब्याज, सरकारी गारंटी के साथ
बिहार में 3 नहीं 2 ही चरणों में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, जानें कब होगा तारीखों का ऐलान
बिहार में विकास मित्रों की हो गई बल्ले-बल्ले, टैबलेट के लिए 25 हजार देगी नीतीश सरकार, शिक्षा सेवकों को 10 हजार स्मार्टफोन के लिए
शानदार योजना! बिहार की महिलाओं के लिए खुशखबरी, ये 2 फॉर्म भरें, 10000 का लाभ उठाएं
Shardiya Navratri 2025 1st Day Puja : नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की करें पूजा, जानें विधि, मंत्र, भोग विधान, आरती और व्रत कथा