सूरत, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि के पहले दिन Gujarat के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने सूरत के सबसे प्राचीन अंबिका निकेतन मंदिर में माता अम्बा की पूजा-अर्चना की.
इस अवसर पर उन्होंने मां अम्बे का जयकारा लगाया और प्रदेशवासियों की सुख-शांति व मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की. नवरात्रि के इस पावन पर्व पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जो माता के दर्शन के लिए उत्साहित थे.
मंत्री संघवी ने इस अवसर पर कहा, “आज नवरात्रि का पहला दिन है और मैंने माता अम्बा से अपने राज्य के नागरिकों के लिए शांति, सुरक्षा और उनकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की है. यह पर्व हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है. मैंने माता के चरणों में प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा. Gujarat में लोग मां की भक्ति में डूबे हुए है. यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए.”
नवरात्रि का यह पर्व Gujarat में विशेष रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है और इस दौरान व्यापारियों के लिए यह अवधि दीपावली की शुरुआत की तरह होती है. हर्ष संघवी ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi द्वारा लागू GST सुधारों के कारण छोटे व्यापारियों को काफी लाभ हुआ है. GST में कटौती के चलते बाजारों में ग्राहकों की कतारें देखी जा रही हैं और लोग स्वदेशी उत्पादों की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसे स्वदेशी भावना की बड़ी जीत करार दिया.
हर्ष संघवी ने कहा, “Prime Minister मोदी के नेतृत्व में लागू GST सुधारों ने छोटे व्यापारियों को नई ताकत दी है. इस नवरात्रि में बाजारों में रौनक छाई हुई है और लोग स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे रहे हैं. यह आत्मनिर्भर India की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
नवरात्रि के दौरान व्यापारियों को देर रात तक अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. इसके लिए Police प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि वे व्यापारियों को सुरक्षित और सुगम वातावरण प्रदान करें ताकि वे अपनी पूरी क्षमता के साथ व्यापार कर सकें.
–
एकेएस/एएस
You may also like
रेमो डिसूजा और पत्नी लिजेल ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA और INDIA की सीट रणनीति तय, तारीखों के ऐलान से पहले सामने आया फाइनल प्लान
ind vs pak: पाकिस्तान को फिर मिली भारत के हाथों क्रिकेट में हार, इस बार महिला टीम ने रौंदा
क्या है वॅक्सी मंकी ट्री फ्रॉग की अनोखी जीवनशैली और संरक्षण की आवश्यकता?
बेटी ने देख लिया मां का अश्लील` VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…