Patna, 23 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने Thursday को Chief Minister चेहरे के रूप में गठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर दी है. इसके बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने Thursday को कहा कि एनडीए के पास न विजन है, न चेहरा है.
उन्होंने कहा कि बिहार में 20 सालों से एनडीए की Government है, और 11 वर्षों से केंद्र में भी एनडीए की Government है, लेकिन आज उनके पास रिपोर्ट कार्ड भी नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एनडीए को बताना चाहिए कि उन्होंने कमाई के लिए क्या काम किए और शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए उनके पास क्या रिपोर्ट कार्ड है.
कांग्रेस के नेता कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि एनडीए को यह भी बताना चाहिए कि चुनाव जीतने के बाद वे नीतीश कुमार को Chief Minister बनाएंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि आज इंडिया गठबंधन ने बिहार के लिए विजन दिखाया है. हम एक विजन के साथ लोगों के बीच जा रहे हैं. हमारे पास विजन भी है और चेहरा भी है. हम लोगों ने शिक्षा, रोजगार सहित महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर एक विजन बनाया है और गठबंधन में एकजुटता भी है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता इस चुनाव में बदलाव के लिए वोट करेगी और महागठबंधन की Government बनेगी.
इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने Thursday को तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का उम्मीदवार घोषित किया. साथ ही, मुकेश सहनी को उपChief Minister पद का उम्मीदवार चुना गया. महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में Rajasthan के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों ने यह निर्णय लिया है कि अगर महागठबंधन की Government बनती है तो तेजस्वी यादव Chief Minister होंगे और वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी उपChief Minister बनेंगे.
–
एमएनपी/डीकेपी
You may also like
न MBBS, न CS...अमेरिका की वो डिग्री, जिसे पाकर बेरोजगार नहीं होंगे स्टूडेंट्स, भर-भरकर मिलेंगी जॉब्स!
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रही मां` को देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
बेटी की गुमशुदगी से परेशान पिता ने दर्ज कराई अपहरण की` FIR उधर बेटी ने फेसबुक पर लिखा – GOT MARRIED पापा परेशान मत करो
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब एकसाथ` प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
पत्नी से झगड़ कर फंदे से लटकर कर ली खुदकुशी