न्यूयॉर्क, 6 सितंबर . यानिक सिनर ने यूएस ओपन के मेंस सिंगल्स फाइनल में जगह बना ली है. डिफेंडिंग चैंपियन ने सेमीफाइनल में 25वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर-अलियासिम को 6-1, 3-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. अब खिताबी मुकाबले में उनका सामना कार्लोस अल्काराज से होगा.
दूसरी ओर, कार्लोस अल्काराज आर्थर ऐश स्टेडियम में 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को मात देकर फाइनल में पहुंचे हैं.
यानिक सिनर को सेमीफाइनल मैच के पांचवें गेम में थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने तेजी से लय हासिल की और सर्विस बचाते हुए पहला सेट आसानी से अपने नाम कर लिया.
कनाडाई खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर-अलियासिम दूसरी बार यूएस ओपन सेमीफाइनल में उतरे थे. उन्होंने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 5-3 की बढ़त लेकर सेट जीता और स्कोर बराबर कर दिया.
तीसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन यहां से मोमेंटम फिर से सिनर की ओर मुड़ गया.
मेडिकल टाइमआउट लेने के बाद सिनर ने दोबारा लय हासिल कर ली और तीसरा सेट जीतकर बढ़त बनाई.
चौथे सेट में भी उन्होंने अहम मौकों पर शानदार सर्विस करते हुए अलियासिम की वापसी की कोशिशों को नाकाम किया और मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली.
अपनी सटीकता के लिए मशहूर सिनर भले ही कुछ मौकों पर लड़खड़ाए, लेकिन आखिर तक मजबूती से टिके रहे. इसी के साथ उन्होंने लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में स्पेनिश स्टार अल्काराज से भिड़ने का मौका हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ यानिक सिनर ओपन एरा में ऐसे चौथे खिलाड़ी बने, जिन्होंने एक ही सीजन में सभी चार ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई. सिनर से पहले यह उपलब्धि रॉड लेवर, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने हासिल की थी.
यानिक सिनर ने जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा, “यह सीजन कमाल का रहा है. ग्रैंड स्लैम हमारे लिए सबसे अहम टूर्नामेंट होते हैं. शानदार दर्शकों के बीच खुद को एक और फाइनल में देखना, खासकर इस सीजन के आखिरी फाइनल में, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.”
–
आरएसजी
You may also like
भारत, चीन संबंधों को फिर से स्थापित कर रहे... लेकिन, अमेरिका की जगह क्यों नहीं ले सकते
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को घर के कौन से काम नहीं करनी चाहिए ? डॉक्टर से जानें
ट्रॉली में फंसे शव, बचाव कार्य कर रहे लोग; गुजरात में रोपवे गिरने के बाद ऐसे थे हालात; देखे VIDEO!
ZIM vs SL 2nd T20I: Sikandar Raza ने रचा इतिहास, तोड़ा Virat Kohli का बड़ा T20I रिकॉर्ड
अभिषेक कुमार ने नहीं किया समर्थ जुरेल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, एक्टर ने ईशा मालवीय संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी