नोएडा, 4 अक्टूबर . नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में Saturday सुबह क्लो नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी में अचानक भीषण आग लग गई. यह कंपनी सेक्टर-63 के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है और यहां मुख्य रूप से केबल वायर की असेंबलिंग का काम किया जाता है.
घटना की सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही फायर विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग कंपनी के दूसरे तल पर लगी थी और तेजी से फैलने लगी थी, लेकिन दमकलकर्मियों की तत्परता से आग को अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया.
हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली कि इस आगजनी में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. सभी लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे. Police और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और फायर विभाग के साथ समन्वय कर आग पर नियंत्रण की कार्रवाई पूरी की.
फायर अधिकारियों का कहना है कि कंपनी में बड़ी मात्रा में केबल वायर और प्लास्टिक से जुड़ा सामान मौजूद था, जिसके कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया था. हालांकि दमकलकर्मियों ने पूरी सावधानी के साथ आग को बुझाया और हालात पर नियंत्रण पाया. आग लगने की घटना के बाद प्रशासन भी अब जांच में जुट गया है कि कंपनी ने सुरक्षा मानकों का पालन किया था या नहीं. फिलहाल आग पूरी तरह से बुझा दी गई है और स्थिति सामान्य है.
–
पीकेटी/एएस
You may also like
35 सिक्स, 141 गेंद पर 314 रन, ऑस्ट्रेलिया के हरजस सिंह ने वनडे में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, गेंदबाजों की आई शामत
एबीआरएसएम का त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
दिव्यांगजन फ्रेंडली बनेंगे मंडल के 137 रेलवे स्टेशन
बाकी सब फेक है... वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने लिए मोहम्मद सिराज के मजे, वायरल हुआ पोस्ट
वसई-विरार में इमारत की गैलरी का एक हिस्सा गिरा, 32 परिवार बेघर, आखिर जिम्मेदार कौन?