Mumbai , 28 सितंबर . आर्थर रोड जेल से Saturday दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां कैदियों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए एक जेल अधिकारी पर ही कैदी ने हमला कर दिया.
इस हमले में अधिकारी चव्हाण गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उनके सिर पर, दाहिनी आंख के पास गहरी चोट आई है. घायल जेल अधिकारी ने इस घटना के बाद एनएम जोशी मार्ग Police स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. Police अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
Mumbai Police ने बताया कि आरोपी कैदी की पहचान अफ्फान सैफुद्दीन खान के रूप में हुई है. उसने उसी जेल में बंद एक अन्य कैदी, मोहम्मद इम्तियाज इस्तियाक खान की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकारी चव्हाण कैदियों के बीच विवाद को शांत कराने पहुंचे और अफ्फान से पूछताछ की कि उसने इम्तियाज को क्यों पीटा.
इसी दौरान, अफ्फान ने अचानक हमला करते हुए अपना सिर जेल अधिकारी के सिर पर मार दिया. इस हमले में चव्हाण बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नजदीकी Governmentी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार, हमले के बाद भी अफ्फान आक्रामक रहा और लगातार गाली-गलौज करता रहा. उसने जेल प्रशासन के कामकाज में बाधा भी डाली. Police अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि कहीं यह घटना कैदियों के बीच गैंगवार का हिस्सा तो नहीं है.
घायल जेल अधिकारी चव्हाण की शिकायत पर एनएम जोशी मार्ग Police स्टेशन में आरोपी कैदी अफ्फान सैफुद्दीन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. Police अधिकारियों ने बताया कि एनएम जोशी मार्ग Police इस पूरे प्रकरण की आगे की जांच कर रही है.
–
पीएसके
You may also like
9 साल के कबीर ने जीता नेशनल अवार्ड, राष्ट्रपति से मुलाकात का अनुभव किया शेयर
पाक अधिकृत कश्मीर में लोगों ने की हड़ताल, परिवहन और बाजार बंद
मोगा सीआईए स्टाफ को बड़ी सफलता, 286 ग्राम हेरोइन के साथ चार नशा तस्कर गिरफ्तार
सोनू सूद ने महाराष्ट्र के 92 साल पुराने ढाबे वाले की कहानी साझा की, जताया सम्मान
Railway News: अब भारत और भूटान के बीच चलेगी ट्रेन, इन 2 शहरों से मिलेगी सेवा; 4000 करोड़ रुपये होंगे खर्च