Patna, 11 नवंबर . दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने कहा कि देश की सुरक्षा के मुद्दे पर सभी Political दल एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए.
मनोज झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा पर कोई दल एक-दूसरे से अलग नहीं सोचता है. मैंने संसद में कई बार कहा कि अगर पुलवामा हमले की तहकीकात सही तरीके से की जाती तो पहलगाम की घटना नहीं होती. अगर पहलगाम की जांच ठीक से होती तो लाल किला पर हमला नहीं होता, लेकिन मैं देश की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम भले चुनाव में एक-दूसरे के विरोधी हों, मगर देश की सुरक्षा पर पूरा India एक है. चिह्नित करो और दोषियों पर कार्रवाई करो, ताकि हर नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करे.”
वहीं, BJP MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दिल्ली विस्फोट को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय’ बताया. उन्होंने कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, वह किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
सिग्रीवाल ने कहा कि यह पीएम मोदी की Government है. विस्फोट करने वाले देशविरोधी तत्वों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. आतंकवाद को अंजाम देने वाला और उसे पनाह देने वाला—दोनों बराबर के दोषी हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग से मतदान डाटा न मिलने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सिग्रीवाल ने कहा कि 14 नवंबर को उन्हें सारा डाटा मिल जाएगा. उसके बाद वे कोई नया मुद्दा खोज लेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि राजद का ‘सूपड़ा साफ’ होना तय है. दूसरे चरण के मतदान के बाद कई जगहों से संकेत मिले हैं कि महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है.
राजद की उस टिप्पणी पर भी सिग्रीवाल ने पलटवार किया, जिसमें कहा गया था कि अगर पुलवामा हमले की जांच सही होती तो दिल्ली में विस्फोट नहीं होता. इस पर उन्होंने कहा कि राजद के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. ये वही लोग हैं जो सिर्फ गलत ट्वीट और बयानबाजी करके जनता को गुमराह करते हैं.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

16 साल केˈ छात्र के प्यार में पागल हुई क्लास टीचर फ़िर हुआ कुछ ऐसा की कोर्ट पहुँच गया मामला…﹒

शादी में नहींˈ मिला मटन तो मंडप से गायब हो गया दूल्हा, उसी रात रचा ली दूसरी लड़की से शादी﹒

मप्रः मुख्यमंत्री ने खरगोन को सर्वश्रेष्ठ जिला और कावेश्वर को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

अगर आपके घरˈ में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

शरीर के किसˈ हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब﹒




