गौतमबुद्धनगर, 3 मई . उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस आयुक्त के निर्देशन पर तथा पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने शनिवार को एक सघन जागरूकता और प्रवर्तन अभियान की शुरुआत की.
यह विशेष अभियान 3 मई से 10 मई तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी कमी लाना है. अभियान के पहले ही दिन 3 मई को पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 23 वाहन चालकों के विरुद्ध काली फिल्म (ब्लैक फिल्म) लगाने पर तथा 80 वाहन चालकों के खिलाफ सड़क पर विपरीत दिशा में वाहन चलाने के आरोप में चालान काटने की कार्रवाई की. यह कदम न केवल सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है, बल्कि नियमों की अनदेखी करने वालों को सख्त संदेश भी है.
यातायात पुलिस के अनुसार, काली फिल्म से चालक की पहचान में कठिनाई होती है और यह कानूनन निषिद्ध है. वहीं, विपरीत दिशा में वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे गंभीर सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी कई गुना बढ़ जाती है. ऐसे में यह अभियान जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है. यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें और इस अभियान में सहयोग प्रदान करें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी लगातार अलग-अलग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात विभाग कार्रवाई कर रहा है.
–
पीकेटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Met Gala 2025: शकीरा ने अपने अद्भुत लुक से सबका ध्यान खींचा
घर में इन 5 तस्वीरों का होना बनता है दुर्भाग्य का कारण 〥
ऋषिकेश के इस आश्रम में अचानक पहुंचा अंबानी परिवार, फ्री में कर सकते हैं यहां रूम बुक, जानें कैसे
आंधी, बारिश और बिजली की गरज…दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम बदला, ओले गिरने का भी अलर्ट
धरती से 700 खरब मील दूर K2-18b ग्रह पर दिखा ऐसा नजारा, झूमने लगे वैज्ञानिक, क्या मिल गए एलियंस?