Next Story
Newszop

दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटीं काजोल, फैंस को दी 'महालया' की शुभकामनाएं

Send Push

Mumbai , 21 सितंबर . Bollywood Actress काजोल की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है. लोग इस सीजन को भी पसंद कर रहे हैं. दूसरी तरफ, काजोल दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटी हैं. काजोल ने अपने फैंस को social media के जरिए महालया के अवसर पर शुभकामनाएं भेजी हैं.

Sunday को Actress काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपना एक मोनोक्रोमैटिक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में काजोल सिल्क की साड़ी में नजर आ रही हैं. वीडियो में पहले वह तस्वीर क्लिक करवाने के लिए मुड़ती हैं, लेकिन तुरंत ही अपनी पीठ फेर लेती हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, “सभी को महालया की हार्दिक शुभकामनाएं… साड़ी का सीजन वापस आ गया है.”

बता दें कि महालया देवी पक्ष की शुरुआत करता है, जो देवी दुर्गा का दस दिवसीय उत्सव है और विजयादशमी के साथ समाप्त होता है. यह राक्षस महिषासुर का वध करने के लिए देवी दुर्गा के पृथ्वी पर आगमन का प्रतीक है. यह एक शुभ दिन है, जो बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.

पश्चिम बंगाल में महालया पर ‘महिषासुर मर्दिनी’ का प्रसारण किया जाता है, जो देवी का आह्वान करने वाले भजनों और मंत्रों का एक कार्यक्रम है. इसे सुनना सभी के लिए लोकप्रिय परंपरा है. महालया के दिन मूर्तिकार आमतौर पर ‘चोखू दान’ नामक अनुष्ठान में देवी दुर्गा की आंखों का चित्र बनाते हैं.

काजोल के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन में वह नोयोनिका सेनगुप्ता की भूमिका निभा रही हैं. इसके दर्शक पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज की रिलीज से पहले काजोल ने से बात करते हुए एक अच्छे किरदार को निभाने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है, इस पर प्रकाश डाला था.

काजोल ने कहा था, “मुझे लगता है कि इसके लिए एक अच्छे निर्देशक को ढूंढना और उन्हें साथ लाना जरूरी है, जो मुझे मिल गया. साथ ही बेहतरीन सह-कलाकार भी, जो मुझे इस शो में मिले. और, सबसे जरूरी बात, मुझे लगता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने किरदार को कैसे देखते हैं और हमेशा एक इंसान अपनी खामियों के साथ एक संपूर्ण इंसान होता है.”

जेपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now