चंडीगढ़, 1 सितंबर . पंजाबी और टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री कनिका मान ने Monday को social media अकाउंट पर एक खास पोस्ट की, जिसने उनके फैंस का जोश हाई है. ये पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म “लूट मुबारक” का आधिकारिक पोस्टर है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया गया है.
कनिका मान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में “लूट मुबारक” फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें फिल्म का नाम गुरमुखी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा हुआ है. पोस्टर में मुख्य कलाकार हरीश वर्मा और कनिका मान के नाम भी नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म के निर्माता, निर्देशक और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की गई है. यह फिल्म 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में ड्रामा, बदला और प्यार देखने को मिलेगा.
कनिका मान ने अपने कैप्शन में लिखा है, “वाहेगुरु जी… जब हमारे दिल उन लोगों के लिए दुखते हैं जो विपदा का सामना कर रहे हैं, तब हम अपनी नई फिल्म एक छोटे से संदेश के रूप में साझा करते हैं, जो बताती है कि कहानियां सिर्फ मनोरंजन का जरिया नहीं होतीं, बल्कि वे हमें जोड़ती हैं, हमें ताकत देती हैं और दुखों को कम करने में मदद करती हैं.”
social media पर उनके फैंस इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आने वाली फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.
बता दें कि कनिका हाल ही में पंजाबी फिल्म ‘जॉम्बीलैंड’ में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ बिन्नू ढिल्लों, अंगीरा धर, जी खान गुरी, धनवीर सिंह और जस्सा ढिल्लों समेत कई कलाकार अहम किरदार में हैं. यह फिल्म भारत की पहली पंजाबी जॉम्बी कॉमेडी है, जिसे लेखक-निर्देशक थापर ने बनाया था. वहीं इसे ‘नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस’ के बैनर तले नीरज रुहिल और सुभव शर्मा द्वारा निर्मित किया गया.
यह फिल्म पांच भाषाओं पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी.
–
पीके/केआर
You may also like
4 सितंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
पूर्व अधिकारी को लूटने वाले दो आरोपित दबोचे, नगदी बरामद
जयंती पर दादाभाई नौरोजी को दी श्रद्धांजलि
बेरहम बरसात ने छीनी 50 बहुमूल्य जिंदगियां, 539 करोड़ से अधिक का नुकसान
जीएसटी सुधार 2.0 से मिलेगी जनता को राहत और उद्योगों को मजबूती : बिक्रम ठाकुर