New Delhi, 6 नवंबर . केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कतर में दूसरे वर्ल्ड समिट फॉर सोशल डेवलपमेंट में नीति आयोग द्वारा आयोजित एक साइड इवेंट में भाग लिया.
Union Minister मांडविया ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, “मैंने कतर के दोहा में दूसरे वर्ल्ड समिट फॉर सोशल डेवलपमेंट में नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘पाथवेज आउट ऑफ पॉवर्टी : इंडियाज एक्सपीरियंस इन एम्पावरिंग द लास्ट माइल’ पर साइड इवेंट में हिस्सा लिया.”
Union Minister ने इवेंट को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में गरीबी कम करने में India की शानदार प्रगति पर प्रकाश डाला.
उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा, “हमारी लक्षित वेलफेयर स्कीम की प्रभावशीलता और कुशल और इंक्लूसिव लास्ट-माइल डिलीवरी सुनिश्चित करने में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की अहम भूमिका के बारे में जानकारी साझा की.”
Union Minister ने कहा कि उन्हें यह देखकर बेहद खुशी हुई कि India की उपलब्धियों को दक्षिण एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के पार्टनर्स ने ग्लोबल साउथ में सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए बेहतरीन मॉडल के तौर पर लिया गया.
एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने बताया कि वे दूसरे वर्ल्ड समिट फॉर सोशल डेवलपमेंट के साइडलाइन में, रोमानिया के लेबर, फैमिली, यूथ और सोशल सॉलिडेरिटी मिनिस्टर, पेट्रे-फ्लोरिन मनोले; कतर की सोशल डेवलपमेंट और फैमिली मिनिस्टर, बुथैना बिन्त अली अल जाबर अल नुऐमी और रशियन फेडरेशन के लेबर और सोशल अफेयर्स मिनिस्टर एंटोन कोट्याकोव के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में भी शामिल हुए.
Union Minister मांडविया ने लिखा, “हमारी बातचीत एफिशिएंट लास्ट-माइल सर्विस डिलीवरी के लिए डिजिटल इनोवेशन में बेस्ट प्रैक्टिस साझा करने पर केंद्रित थी. मैंने सोशल प्रोटेक्शन सिस्टम को मजबूत करने और इंटरनेशनल यूथ मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए India के ई-श्रम और एनसीएस पोर्टल को मजबूत प्लेटफॉर्म के तौर पर हाईलाइट किया.”
इसके अलावा, वे कतर में आईएलओ द्वारा आयोजित ग्लोबल कोएलिशन फॉर सोशल जस्टिस के स्पॉटलाइट सेशन में शामिल हुए. इस सेशन में Union Minister ने सामाजिक न्याय को बेहतर बनाने और रिस्पॉन्सिबल बिजनेस कंडक्ट को आगे बढ़ाने के लिए India की अटूट प्रतिबद्धता को दोहराया.
–
एसकेटी/
You may also like

जो सरकार वोट चोरी से बनती है, वो कभी युवाओं, Gen Z और आम जनता के हित में काम नहीं करती: Rahul Gandhi

मप्रः भोपाल के शौर्य स्मारक में 150 कलाकार करेंगे वंदे मातरम् समवेत गायन

मप्रः मुख्यमंत्री आज 877 नव-चयनित कर्मियों को देंगे नियुक्ति व पदस्थापना आदेश

भोपाल में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज से

4 साल की शादी का अंत.. तलाक का तूफ़ान उन लोगों के जीवन में आया जिन्हें टेलीविजन पर नंबर वन जोड़ा माना जाता था!




