मुंबई, 2 मई . वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) की शुरुआत 1 मई को भव्य अंदाज में हुई. मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने इसकी खूब तारीफ की और कहा कि यह मंच भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ा मौका है, जहां नए लोग, कहानियां और विचार एक साथ आकर मनोरंजन की दिशा को बदल सकते हैं. उनका मानना है कि ऐसे प्लेटफॉर्म से इंडस्ट्री को नई ऊर्जा और वैश्विक पहचान मिलेगी.
सैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक शानदार मंच है और प्रधानमंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और सभी आयोजकों की तरफ से यह एक बेहतरीन पहल है. मैं बहुत उत्साहित हूं. सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नहीं, बल्कि अपने देश के भीतर भी कनेक्टिविटी बढ़ानी चाहिए. उत्तर और दक्षिण भारत को आपस में जोड़ने की जरूरत है. अगर हम सब जुड़ें, तो हमारे पास बताने के लिए बहुत सारी शानदार कहानियां हैं. हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन कहानियां हैं. हमारी फिल्म इंडस्ट्री अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत लोकप्रिय है और हमें बहुत प्यार मिलता है. मैं चाहता हूं कि ये और ऊंचाइयों तक पहुंचे और यह प्लेटफॉर्म उसी के लिए एक बेहतरीन मौका है.”
सैफ ने कहा, “यह समिट सिर्फ सहयोग के लिए नहीं है, बल्कि भारत के भीतर मौजूद नई और अनदेखी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें मौके देने के लिए भी है. भारत में बहुत सारी प्रतिभाएं हैं, खासकर एनिमेशन और वीडियो गेमिंग जैसे क्षेत्रों में, जो अब तक दूसरे देशों के लिए काम करती रही हैं. अगर भारत यही सब अपने लिए करें, तो देश को और बड़ी सफलता मिल सकती है. इस सम्मेलन से सभी को काफी उम्मीदें हैं.”
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में विश्व ऑडियो-विजुअल मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) 2025 का उद्घाटन किया और भारतीय सिनेमा की पांच दिग्गज हस्तियों गुरु दत्त, पी. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किए. इसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए, जिनमें सैफ अली खान के अलावा शाहरुख खान, आमिर खान, रजनीकांत, अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, राशि खन्ना, मानुषी छिल्लर, वाणी कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, एसएस राजामौली, चिरंजीवी, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, म्यूजिक कंपोजर और गायक ए.आर. रहमान, फिल्म निर्माता जोया अख्तर और विक्की कौशल जैसे स्टार्स शामिल हैं.
यह समिट 1 से 4 मई तक मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. इसका मकसद मीडिया और मनोरंजन की क्षमता को बढ़ावा देना है.
–
पीके/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये 5 सवाल, 7 जन्मों तक मजबूत रहेगा रिश्ता, नहीं आएगी तलाक की नौबत 〥
मौलवी साहब ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था देखें Video 〥
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट 〥
OMG: 1वीं मंजिल से नीचे गिरी दो साल कि बच्ची, जाबाज़ डिलीवरी बॉय ने ऐसे किया कैच, आप भी देखें 〥
पैसे वाला पेड़: जहां सिक्कों की भरमार है