रावलपिंडी, 23 अक्टूबर . साउथ अफ्रीका ने Pakistan के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीत लिया है. इसी के साथ मेहमान टीम ने दो मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म की.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मैच में Pakistan ने 93 रन से जीत हासिल की थी. ऐसे में सीरीज का दूसरा मैच निर्णायक बन गया था. सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए साउथ अफ्रीका को यह मैच हर हाल में जीतना था.
रावलपिंडी में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी Pakistanी टीम ने पहली पारी में 333 रन बनाए. कप्तान शान मसूद ने 87, जबकि सऊद शकील ने 66 रन की पारी खेली. इनके अलावा, अब्दुल्ला शफीक ने 57 रन बनाए. मेहमान टीम से केशव महाराज ने सर्वाधिक 7 विकेट अपने नाम किए.
इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 404 रन बनाकर बढ़त हासिल की. साउथ अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने 89 रन की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 76 रन टीम के खाते में जोड़े. Pakistan की तरफ से इस पारी में आसिफ अफरीदी ने 6 विकेट हासिल किए.
Pakistanी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 138 रन ही बना सकी. इस पारी में बाबर आजम ने 87 गेंदों में 50 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हार्मर ने 6 विकेट लिए. इसी के साथ साउथ अफ्रीका को जीत के लिए महज 68 रन का टारगेट मिला.
मुकाबले के चौथे दिन आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को रयान रिकेल्टन और कप्तान एडन मार्करम ने शानदार शुरुआत दिलाई. सलामी जोड़ी के बीच 11.3 ओवरों में 64 रन की साझेदारी हुई. मार्करम 45 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए, जिसके कुछ देर बाद स्टब्स भी चलते बने. यहां से रिकल्टन (नाबाद 25) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है.
–
आरएसजी/वीसी
You may also like
2025 में सरकारी कर्मचारियों की पेंशन-प्लानिंग उलट-पुलट! 5 बदलाव जो आपकी जेब भर देंगे, मिस मत करना!
चीन और अमेरिका के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक मलेशिया में व्यापार वार्ता
मुस्लिम जन क्रिकेट टूर्नामेंट पर बवाल: मुजफ्फरनगर में दो गुटों की भिड़ंत, भेदभाव के आरोप पर हंगामा, 8 का चालान
प्रियंका चोपड़ा फैमिली के साथ पहुंचीं बीच पर, नानी संग पूल में छलांग लगाती मालती, सर्फ पैर दिख रहा पानी के ऊपर
दूसरा वनडे: शॉर्ट और कोनोली का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2 विकेट से हराया