कोलंबो, 18 अक्टूबर . न्यूजीलैंड और Pakistan के बीच महिला विश्व कप 2025 का 19वां मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें Pakistanी टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी.
Pakistan की टीम अब तक चार मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. यह टीम प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल सबसे अंतिम यानी आठवें पायदान पर मौजूद है.
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम चार में से एक मुकाबला जीतकर पांचवें स्थान पर मौजूद है. इस टीम ने अब तक 2 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया.
न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी में सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स और ब्रुक हॉलिडे से खासा उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में जेस केर और अमेलिया केर टीम की सबसे बड़ी आस होंगी.
सूजी बेट्स वनडे में 6,000 रन पूरे करने से 75 रन दूर हैं. वह चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़कर वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनने से भी 68 रन दूर हैं. बेट्स Pakistan के खिलाफ 72.83 की औसत से 874 रन बना चुकी हैं.
वहीं, Pakistan की टीम को सिदरा अमीन और मुनीबा अली से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें हैं. गेंदबाजी में फातिमा सना और नाशरा संधू विपक्षी खिलाड़ियों को परेशान करती नजर आ सकती हैं.
कोलंबो में Saturday को बारिश का अनुमान है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. यहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Pakistan और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटे पहले होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी.
Pakistan की टीम: मुनीबा अली, उमाइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, सदफ शमास, एयमन फातिमा, शवल जुल्फिकार.
न्यूजीलैंड की टीम: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिम्मर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, रोजमेरी मैयर, ब्रियरने इलिंग, ईडन कार्सन, पोली इंगलिस, बेला जेम्स, हन्ना रोवे, ली ताहुहू.
–
आरएसजी
You may also like
पाकिस्तान की बेशर्मी तो देखिए... जिस ट्राई सीरीज से अफगानिस्तान ने वापस लिया नाम वो नहीं होगी रद्द, दुनियाभर में हुई थू-थू
सुहागरात पर मनीषा निकली मनीष, पति शादी के दो साल` थाने पहुंच बोला- मेरी बीवी किन्नर..
कल का मौसम 19 अक्टूबर 2025: छोटी दिवाली पर दिल्ली में धुंध देगी दस्तक... पढ़ें यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे देश का वेदर अपडेट
IND vs AUS: सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट ओर रोहित के बीच होगी जंग
दिवाली पर पटाखों से ज़्यादा गरजेंगे बादल, छत्तीसगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट, फीका पड़ेगा त्योहार?