रांची, 10 नवंबर . Jharkhand प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने Jharkhand में बड़े पैमाने पर हो रही कोयला तस्करी को लेकर राज्य Government पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कोयले की इस अवैध तस्करी में Government, Police अधिकारी और उग्रवादी संगठनों का गठजोड़ काम कर रहा है.
मरांडी ने दावा किया कि केवल पलामू जिले के रास्ते से ही प्रतिमाह करीब 15 करोड़ रुपए की अवैध कमाई हो रही है. मरांडी ने कहा कि राज्य में कोयले का काला खेल अब सिर्फ धनबाद, बोकारो और रामगढ़ जैसे पारंपरिक कोल बेल्ट तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह पलामू और लातेहार जैसे जिलों तक फैल गया है. प्रतिदिन हजारों टन कोयला पलामू के रास्ते से बिहार के डेहरी और उत्तर प्रदेश के बनारस की मंडियों तक पहुंचाया जा रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि इस अवैध कारोबार से होने वाली करोड़ों की कमाई का बंटवारा सत्ता और सिस्टम से जुड़े लोगों के बीच हो रहा है. भाजपा नेता ने कहा कि यह गठजोड़ राज्य की प्रशासनिक और Political व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
उन्होंने Government के मुखिया पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उनके संरक्षण में Police और उग्रवादी संगठन मिलकर Jharkhand के प्राकृतिक संसाधनों की लूट मचा रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पलामू जैसे जिलों से खुलेआम प्रतिदिन हजारों टन कोयला राज्य की सीमाओं से बाहर जा रहा है तो Government और Police प्रशासन आखिर चुप क्यों हैं?
मरांडी ने कहा कि पूरे राज्य में अलग-अलग मार्गों से होने वाली कोयला तस्करी की काली कमाई का अनुमान लगाया जाए तो यह आंकड़ा प्रतिदिन करोड़ों में पहुंचता है. उन्होंने Governor से इस पूरे प्रकरण की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराने की मांग की और कहा कि Jharkhand के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि राज्य के संसाधनों की लूट के पीछे कौन लोग हैं.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

दिल्ली ब्लास्ट के बाद अस्पताल में आते रहे घायल, गम और डर में डूबे लोग पूछते रहे परिजनों की खबर

5 साल के भीतर पूरा हो जाना चाहिए यह काम... केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिया अधिकारियों को टारगेट

प्रोटीन औरˈ कैल्शियम की कमी को दूर कर देंगी ये 3 दालें, AIIMS में काम कर चुके डॉक्टर ने कहा सेहत के लिए बेस्ट हैं ये Lentils﹒

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरकत में बिहार पुलिस, इन जगहों पर बढ़ाई सुरक्षा, एक के बाद एक 2 अलर्ट जारी

दिल्ली की हवा में जहर… 35 इलाकों में AQI 400 के पार, मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर, जानें 10 राज्यों का मौसम




