बीजापुर, 4 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में माओवादियों द्वारा लगाए गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक महिला माओवादी गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल माओवादी का नाम गुज्जा सोढ़ी है, जो पिछले 6-7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में सक्रिय थी और 12 बोर हथियार की धारक थी. घटना के समय उसके सभी साथी उसके हथियार लेकर उसी वहां छोड़कर जंगल में भाग गए.
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना Police को दी. सूचना मिलने के बाद Police की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. घायल माओवादी को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार दिया गया, इसके बाद उसे जिला अस्पताल बीजापुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
गुज्जा सोढ़ी माओवादी संगठन के वरिष्ठ सदस्य एसीएम-कन्ना बुच्चना के साथ पार्टी में लंबे समय से जुड़ी थी. वह संगठन के साथियों के बीच जाना-पहचाना नाम थी.
Police आधिकारी ने कहा कि माओवादी संगठन का क्रूर चेहरा एक बार फिर सामने आया है. संगठन में घायल या बीमार साथियों की कोई देखभाल नहीं होती. घायल माओवादी को साथी बोझ समझ कर जंगल में तड़पने के लिए छोड़ देते हैं. संगठन की नीति ‘या तो लड़ो, या मरो’ के कारण घायल साथियों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जाता है. साथ ही संगठन में बड़े कैडर आपस में लड़ रहे हैं, जबकि निचले स्तर के माओवादियों में बिखराव की स्थिति बन चुकी है.
दरअसल, बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदेपारा के जंगल में Naxalite संगठन के सदस्य सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट कर रहे थे, इसी दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें महिला Naxalite गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद महिला Naxalite को उसके साथी छोड़कर भाग गए. Police सूत्रों के मुताबिक घायल महिला Naxalite का हथियार भी साथी अपने साथ ले गए. जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना Police को दी, जिसके बाद घायल महिला Naxalite को प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया.
जिला Police ने इस घटना के बाद समाज के युवाओं से विशेष अपील की है कि वे हिंसा के रास्ते को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ जाएं. Police ने कहा है कि वे ऐसे लोगों की हर संभव मदद के लिए तत्पर हैं और शांति एवं विकास के लिए प्रशासन काम कर रही है.
–
वीकयू/जीकेटी
You may also like
मिस्र कराएगा इजरायल और हमास की मध्यस्थता बैठक, एक सप्ताह में बंधकों की घर वापसी संभव
Snoring Tips- क्या आपको खर्राटों ने कर रखा हैं परेशान, निजात पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Jio Recharge Plan- Jio मात्र 1748 रूपए में दे रहा हैं 336 दिन की वैलिडिटी, जानिए पूरी डिटेल्स
Laptop Battery Tips- क्या आपके लैपटॉप की बैटरी हो गई हैं खराब, बचाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते` हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल