Next Story
Newszop

गुवाहाटी: प्रशंसकों के अंतिम दर्शन के लिए सरुसजाई में रखा जाएगा जुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर

Send Push

गुवाहाटी, 22 सितंबर . असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग का निधन पूरे राज्य और देश के लिए एक गहरी क्षति है. जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर Monday को गुवाहाटी के सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रखा जाएगा, जहां लाखों प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.

Tuesday को गुवाहाटी के बाहरी इलाके सोनापुर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राज्य Government ने यह फैसला उनके परिवार से बात करने के बाद लिया.

Sunday सुबह जब जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर गुवाहाटी पहुंचा, तो हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई अपने चहेते गायक को एक आखिरी बार देखने के लिए सड़क पर उतर आया. माहौल बेहद भावुक और गमगीन हो गया.

एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक के रास्ते में लोग फूल बरसा रहे थे, उनकी तस्वीरें और बैनर हाथों में लिए हुए थे, और जुबिन के गाने गाते हुए उन्हें अंतिम विदाई दे रहे थे.

जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को दिल्ली से एक विमान द्वारा लाया गया था. विमान सुबह 7 बजे के करीब गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.

सिंगापुर में Friday को हादसे में उनका निधन हो गया था. वहां से Saturday रात को उनका शव दिल्ली लाया गया, जहां खुद Chief Minister हिमंता बिस्व सरमा ने एयरपोर्ट पर जाकर उनका पार्थिव शरीर रिसीव किया.

एयरपोर्ट पर जब जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने ताबूत को देखा तो वह अपने आंसुओं को रोक नहीं सकीं. उन्होंने जुबिन के ताबूत पर असम की परंपरा के अनुसार एक गमोसा और फूल अर्पित किए. इसके बाद वह एंबुलेंस के साथ गुवाहाटी के काहिलीपारा स्थित घर तक गईं. इस यात्रा में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.

इस भावुक यात्रा में राज्य Government के कई बड़े अधिकारी भी शामिल रहे. Chief Minister सरमा, Union Minister पबित्रा मार्गेरिटा, असम Police के महानिदेशक हरमीत सिंह और गुवाहाटी Police कमिश्नर पार्थसारथी महंत भी इस अंतिम यात्रा में मौजूद रहे.

जुबिन गर्ग सिर्फ एक गायक नहीं थे, वे असम की आत्मा की आवाज थे. उन्होंने न केवल असमिया, बल्कि हिंदी, बांग्ला और कई भाषाओं में गाने गाकर करोड़ों दिलों को छुआ. उनके निधन से पूरा असम शोक में डूबा है.

पीके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now