Next Story
Newszop

ग्रेटर नोएडा : शिव नादर यूनिवर्सिटी के पास लेबर कैंप में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बनी वजह

Send Push

ग्रेटर नोएडा, 14 मई . ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी के पास एक लेबर कैंप में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसमान में धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दिया.

लेबर कैंप में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुट गए और कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें काफी ऊंचाई तक उठ रही थीं और दूर-दूर से दिखाई दे रही थीं. लेबर कैंप में रखे अस्थायी ढांचे और प्लास्टिक सामग्री होने की वजह से आग तेजी से फैली. हालांकि, राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय कैंप में कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

फायर विभाग की प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह पंखे में हुए शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि जैसे ही शॉर्ट सर्किट हुआ, आग ने तेजी से पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मिलकर आग को काबू में किया और आसपास की बस्तियों तक आग के फैलने से पहले ही उसे बुझा लिया गया.

पुलिस और दमकल विभाग की संयुक्त टीम ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी. प्रशासन द्वारा कैंप में रह रहे मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शॉर्ट सर्किट किस वजह से हुआ और भविष्य में ऐसी घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है.

प्रशासन ने लेबर कैंप्स में सुरक्षा मानकों को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

पीकेटी/पीएसके/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now