अगली ख़बर
Newszop

800 उड़ानों की देरी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की नई एडवाइजरी, जानिए क्या है ताज़ा अपडेट

Send Push
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से जुड़ी तकनीकी समस्या अब लगभग पूरी तरह से सुलझा ली गई है। इस वजह से प्रभावित फ्लाइट संचालन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है। शनिवार (8 नवंबर) को एयरपोर्ट प्राधिकरण ने इस मामले में नया अपडेट जारी करते हुए बताया कि स्थिति अब काबू में है और उड़ानों का संचालन फिर से सामान्य गति पकड़ रहा है।

यात्रियों के लिए जारी हुई अहम सलाह

एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि, “एटीसी की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहायता करने वाला ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) तकनीकी खामी का सामना कर रहा था, लेकिन अब इसमें सुधार की प्रक्रिया जारी है। एयरपोर्ट के अधिकारी सभी एयरलाइंस के साथ मिलकर स्थिति को सामान्य करने और यात्रियों की असुविधा को न्यूनतम करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान से जुड़ी नवीनतम जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क बनाए रखें।”

800 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी


गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक दिल्ली एयरपोर्ट पर करीब 800 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा। ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में आई तकनीकी खराबी के चलते उड़ानों के संचालन में भारी दिक्कतें सामने आईं। यह सिस्टम उड़ानों के नियंत्रण और संदेश विनिमय के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसके बंद पड़ने से न केवल उड़ान शेड्यूल बिगड़ गया, बल्कि हजारों यात्रियों को घंटों एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा।

देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा, अब हालात सुधर रहे

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में शुमार है, जहां रोजाना लगभग 1500 उड़ानें आती-जाती हैं। तकनीकी दिक्कत के कारण शुक्रवार सुबह तक विमानों की औसत देरी करीब 45 मिनट तक रही। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार अब सिस्टम सामान्य स्थिति में लौट रहा है और उड़ानों की समय-सारणी भी जल्द ही पूरी तरह दुरुस्त होने की उम्मीद है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें