समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो चुके हैं। जेल से बाहर आने के बाद से ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कई खबरों में कहा गया कि आजम खान जल्द ही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, खुद आजम खान ने इन अफवाहों को निराधार बताया है। बावजूद इसके, राजनीति में इस विषय पर चर्चा का बाजार गर्म बना हुआ है। इसी बीच अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात तय की गई है।
8 अक्टूबर को होगी मुलाकात
सपा चीफ अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर पहुंचेंगे, जहां उनकी आजम खान से मुलाकात होने वाली है। यह मुलाकात बीएसपी की 9 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली बड़ी रैली से ठीक पहले होगी, जो कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित की जा रही है। इसलिए इस मुलाकात के राजनीतिक मायने अलग तरह से देखे जा रहे हैं।
आजम खान ने खारिज की पार्टी छोड़ने की अफवाह
जेल से रिहा होने के बाद से यह चर्चा जोरों पर थी कि आजम खान सपा छोड़कर बीएसपी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आजम खान ने स्पष्ट किया है कि वह सपा का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने कहा, "मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उतना ही प्रेम करता हूं, जितना मैं उनके पिता, दिवंगत मुलायम सिंह यादव से करता था। मैं मूर्ख नहीं हूं कि अपनी पार्टी छोड़ दूँ।"
जेल से रिहाई के बाद आजम खान का भरोसा
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हुए। रिहाई के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अदालतों से उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके खिलाफ दर्ज मामलों में वह बेदाग साबित होंगे। उन्होंने कहा कि अगर हाईकोर्ट से न्याय नहीं मिलता है, तो सुप्रीम कोर्ट से अवश्य मिलेगा।
अखिलेश यादव पर आजम खान की प्रतिक्रिया
आजम खान ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक बड़े नेता हैं और अगर उन्होंने मेरे जैसे छोटे नेता के लिए कुछ कहा है, तो यह उनकी महानता को दर्शाता है। हालांकि उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद अब तक यादव से फोन पर कोई बात नहीं की है। उन्होंने हल्का सा हास्य के साथ कहा कि “मेरे पास सालों से फोन नहीं था, केवल पत्नी का नंबर याद था और अब वह भी भूल गया हूं। अखिलेश मुझे कैसे कॉल करेंगे।”
आपराधिक मामलों पर आजम खान की राय
आजम खान पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिनमें जमीन हड़पने और भ्रष्टाचार के आरोप शामिल हैं। रिहाई के बाद आजम खान ने भरोसा जताया कि वह सभी मामलों में बेदाग साबित होंगे और न्याय प्राप्त करेंगे।
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश