अगली ख़बर
Newszop

दुबई से हांगकांग जा रहा कार्गो विमान समुद्र में गिरा, दो लोगों की मौत — जांच जारी

Send Push
सोमवार सुबह एक दर्दनाक विमान हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दुबई से उड़ान भरने वाला एक कार्गो विमान हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान फिसलकर समुद्र में जा गिरा। इस भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह करीब 3:50 बजे हुई जब बोइंग 747 कार्गो प्लेन हांगकांग एयरपोर्ट के उत्तरी रनवे पर उतर रहा था। लैंडिंग के दौरान विमान अचानक असंतुलित हो गया और रनवे से फिसलते हुए समुद्र में जा गिरा। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि विमान का एक बड़ा हिस्सा टूटकर पानी में समा गया।


हादसे में दो की मौत, दो को बचाया गया

विमान में कुल चार लोग सवार थे। हांगकांग एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि राहत एवं बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया, जबकि दुर्भाग्यवश दो क्रू मेंबर्स की मौत हो गई। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे के बाद बंद किया गया रनवे

दुर्घटना के तुरंत बाद हांगकांग एयरपोर्ट के उत्तरी रनवे को सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया। हालांकि, दक्षिणी और मध्य रनवे पर विमान सेवाएं जारी रखी गईं ताकि एयरपोर्ट संचालन पूरी तरह बाधित न हो। पुलिस और एयरपोर्ट प्रशासन ने मीडिया को बताया कि हादसे के कारणों की जांच जारी है और फिलहाल किसी तरह की अटकल लगाने से परहेज़ किया जा रहा है।

अमीरात एयरलाइन ने जारी किया बयान

एयरलाइन कंपनी अमीरात (Emirates) ने पुष्टि की कि हादसे का शिकार विमान उनकी फ्लाइट EK9788 थी, जो हांगकांग के लिए निर्धारित एक कार्गो उड़ान थी। बयान में कहा गया, “बोइंग 747 विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में कोई माल नहीं था और सभी क्रू मेंबर्स को निकाल लिया गया है।” एयरलाइन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और स्थानीय प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया।

जांच एजेंसी करेगी हादसे की पड़ताल

हांगकांग के सिविल एविएशन विभाग ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। विभाग ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच हांगकांग एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन अथॉरिटी द्वारा की जाएगी। विशेषज्ञों की टीम यह पता लगाएगी कि क्या हादसे की वजह तकनीकी खराबी, मौसम की स्थिति या मानव त्रुटि थी।

समुद्र में गिरा बोइंग 747 — चौंकाने वाली दुर्घटना

हांगकांग जैसे विश्व-स्तरीय एयरपोर्ट पर ऐसी दुर्घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बोइंग 747 जैसे बड़े और सुरक्षित माने जाने वाले विमान का रनवे से फिसलना एविएशन सुरक्षा मानकों पर चिंता का विषय है। जांच एजेंसियां अब इस हादसे की हर तकनीकी और पर्यावरणीय वजह की बारीकी से पड़ताल करेंगी।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें