राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को एक अत्यंत दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। डबोक थाना क्षेत्र की कुंवारी खदान में नहाने गए चार नाबालिग बच्चे डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों ने खदान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
खेतों में बकरियां चराने गए बच्चे, खदान में नहाने उतरे
पुलिस के अनुसार यह घटना डबोक थाना क्षेत्र की कुंवारी खदान में हुई। मृतक बच्चों की पहचान लक्ष्मी गमेती (14), भावेश (14), राहुल (12) और शंकर (13) के रूप में हुई है।
बताया गया है कि बच्चे पास के खेतों में बकरियां चराने गए थे। इसी दौरान उन्होंने खदान में नहाने का निर्णय लिया और पानी में उतर गए। खदान का पानी गहरा होने के कारण बच्चे डूब गए।
गांव में अफरा-तफरी, शव बाहर निकालने का प्रयास
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने डबोक थाने को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों के शव पानी से बाहर निकाले गए। शवों को देखकर परिवार के लोग टूट गए और पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छा गया।
परिजनों का विरोध और कार्रवाई की मांग
शव बाहर निकलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने खदान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। गुस्साए परिजन शव लेने से इंकार कर बैठे। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी देर रात तक परिजनों को समझाने की कोशिश में लगे रहे, ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो सके।
पुलिस का बयान: गहरे पानी में जाने से हुई मौत
इस मामले में डबोक थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक मनोहर सिंह देवड़ा ने बताया, “बच्चे खदान के गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गए। घटना की जांच जारी है और परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
You may also like
RC उपाध्याय ने जब हिलाई अपनी 'भारी-भरकम' कमर, तो स्टेज के सामने बेकाबू हुई भीड़! ताऊ ने भी लगाए ठुमके
भारी बारिश से राजस्थान में हाहाकार, किसानों की मेहनत चौपट और लोगों के आशियाने भी हुए तबाह
आखिर कैसे त्रिनेत्रधारी बने भगवान शिव ? 3 मिनट के इस दुर्लभ वीडियो में जाने इसके खुलने पर आखिर क्या होगा
आखिर क्यों यहां लोग शराब गिलास में नहीं बल्कि पीते है जूतों में, कारण है बेहद ही दिलचस्प
जेल में बनाई ऐसी बॉडी देखकर भाई जान के भी छूटे पसीने, करोड़ों की संपत्ति मगर फिर भी खेलता है मौत का खेल