झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में सुरक्षाबलों ने एक महत्वपूर्ण एनकाउंटर में बड़ी सफलता हासिल की है। आराहासा पंचायत के रेलापराल गांव के पास स्थित बुरजूवा पहाड़ी पर रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी नक्सली, सब जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया गया। इस मौके पर सुरक्षा बलों ने एक एसएलआर रायफल भी बरामद की। एसपी राकेश रंजन ने इस घटना की पुष्टि की। यह एक माह में दूसरी मुठभेड़ है, जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता मिली है। इससे पहले एक माह पूर्व छत्तीसगढ़ के नक्सली को एनकाउंटर में ढेर किया गया था।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, चाईबासा एसपी को गोइलकेरा के रेलापराल क्षेत्र में नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्यों के मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली। इस पर पुलिस, कोबरा और सीआरपीएफ ने मिलकर सर्च अभियान चलाया। अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को देखकर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और फायरिंग की।
नक्सली भारी सुरक्षा देखकर जंगल और पहाड़ी की ओर भाग खड़े हुए। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया, जिसकी पहचान अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में हुई। मारे गए नक्सली सब जोनल कमांडर थे और उनके सिर पर दस लाख रुपये का इनाम था। एसपी राकेश रंजन ने बताया कि जंगल में सर्च अभियान अभी भी जारी है।
इस मुठभेड़ से झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई को और गति मिली है और इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
You may also like
महबूबा मुफ्ती ने LG सिन्हा से की अपील: हजरतबल बंदियों और डोडा विधायक को करें रिहा
काम में हुई गड़बड़ तो बॉस ने गुस्से में एम्प्लॉई के मुंह पर फेंककर मारा माउस, महिला ने बताया डरावना एक्सपीरियंस
भारत की एशिया कप 2025 की टीम में चयन की चुनौती
पैट कमिंस की एशेज 2025 में वापसी की तैयारी, 4-6 हफ़्तों में गेंदबाज़ी करेंगे शुरू
अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 'उन्मेष' का तीसरा संस्करण 25 सितंबर को पटना में होगा शुरू