कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार, 9 नवंबर 2025 को बिहार के किशनगंज में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि दोनों नेता वोट चोरी में शामिल हैं और चाहे वे कहीं भी जाएं, एक दिन उनकी साजिश पकड़ी जाएगी। राहुल ने रैली में जोर देकर कहा कि भाजपा और आरएसएस समाज में विघटन फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि इंडिया गठबंधन देश को जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
राहुल गांधी ने कहा, “मोदी, शाह और चुनाव आयोग के पास हमारे वोट चोरी के आरोपों का कोई जवाब नहीं है, क्योंकि सच्चाई अब जनता के सामने है। प्रधानमंत्री और शाह कहीं भी जाएं, लेकिन वोट चोरी के लिए उन्हें पकड़ना तय है।”
हरियाणा की वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाता का खुलासा
राहुल ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां मतदाता सूची में करीब 25 लाख फर्जी नाम पाए गए हैं। उन्होंने कहा, “हरियाणा में लगभग दो करोड़ मतदाता हैं, लेकिन सूची में इतने फर्जी नाम हैं। मोदी और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अब तक यह कहने की हिम्मत नहीं दिखाई कि मैं झूठ बोल रहा हूँ।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “यदि जनता एकजुट होकर वोट चोरी को रोक दे, तो बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनना सुनिश्चित है। मैं पूरी आश्वस्ति के साथ कह सकता हूं कि महागठबंधन अगली सरकार बनाएगा। लेकिन इसके लिए मतदान के दिन हर युवा, किसान और मजदूर का यह कर्तव्य है कि वे वोट चोरी नाकाम करें।”
BJP और RSS पर आरोप – समाज को बांटने का प्रयास
सीमांचल क्षेत्र की रैली में राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस का मुख्य उद्देश्य समाज को बांटना और जनता का ध्यान वोट चोरी से हटाना है। उन्होंने कहा, “मोदी और शाह जनता की आवाज़ से डरते हैं। उन्होंने देश की आत्मा के साथ विश्वासघात किया है। यह पकड़ा जाएगा।”
राज्य में बेरोजगारी और आर्थिक नीति पर कटाक्ष
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आर्थिक नीतियों को बिहार में बेरोजगारी का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “बिहार के लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में सड़क, स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बना रहे हैं, फिर भी अपने राज्य में रोजगार क्यों नहीं पा सकते?” राहुल ने पूछा कि नीतीश कुमार ने 20 साल में मछली और मखाना जैसी प्रमुख फसलों वाले राज्य में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां क्यों नहीं लगाईं।
युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते मुख्यमंत्री
पूर्णिया की सभा में राहुल ने आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहते और राज्य का युवा अब मजदूरी के लिए मजबूर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को राज्य में सस्ती जमीन दी जा रही है, जबकि आम युवाओं को अवसर नहीं मिल रहे। राहुल ने भागलपुर में प्रस्तावित पावर प्लांट का उदाहरण देते हुए कहा, “अमित शाह कहते हैं कि बिहार में भूमि की कमी के कारण औद्योगिक विकास नहीं हो सकता, लेकिन वहीं बड़ी कंपनियों को सस्ती दर पर जमीन दी जा रही है।”
राहुल गांधी ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “मैं पूरी उम्मीद के साथ कहता हूँ कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बिहार में अगली बार सत्ता में नहीं आएगी और नीतीश कुमार फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे।”
You may also like

इस देश ने 123 साल पहले स्पार्कलिंग वाइन पर लगाया था टैक्स, आज है भारत से बड़ी इकॉनमी

स्टॉक मार्केट में लेंसकार्ट की कमजोर एंट्री, पहले दिन ही नुकसान में आईपीओ निवेशक

चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला अभिनन्दन पुलिस मुठभेड़ में घायल

पानीपत की धागा फैक्ट्री में लगी आग करोड़ों का नुकसान

टूटेगा Virender Sehwag का महारिकॉर्ड, कोलकाता टेस्ट में सिर्फ 1 छक्का जड़कर सिक्सर किंग बनेंगे Rishabh Pant




