लाइव हिंदी खबर :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री एक बार फिर से विवादों में गिर गई है| मशहूर सिने बर्कर एसोसियन संगठन ने अंजलि राघव मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह एक्ट्रेस का पूरा साथ देंगे और किसी भी तरह से उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे|
संगठन ने आरोपी को गंभीरता से बताते हुए कहा कि इस मामले की निष्फल जांच होनी चाहिए साथ ही महिला आयोग से गायक और अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है| संगठन का कहना है कि इंडस्ट्रीज में काम करने वाली किसी भी महिला को असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए|
सीने बर्कर एसोसियन ने यह भी कहा कि अगर ऐसे मामलों पर अधिकारी नहीं हुई, तो आने वाले समय में महिला कलाकारों का विश्वास टूट जाएगा वह चाहती है कि हर कलाकार सुरक्षित मालूम में काम करें और उनके सम्मान से कोई समझौता न हो, फिलहाल महिला आयोग की ओर से इस शिकायत पर संज्ञान लेने की उम्मीद जताई जा रही है|
You may also like
बड़ा` गुणकारी है रात को सोने से पहले दूध में गुड़ मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे
भाजपा सरकार में सुदृढ़ हुई स्वास्थ्य सेवाएं : पवन मिश्र
पीड़ित के खाते में पुलिस टीम की पहल से वापस आए फ्रॉड किए गए 1,29,600 रुपये
प्रमुख सचिव के आश्वासन पर विधान सभा घेराव स्थगित
रैबीज मुक्त भारत अभियान में आम जनमानस करें सहयोग, घातक बीमारी से रहें सुरक्षित: महापौर