लाइव हिंदी खबर :- AIMIM नेता और सांसद सैयद इम्तियाज जलील ने शनीवार वाड़ा में हुई घटना को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को जानबूझकर उछाल रही है ताकि पुणे के एक मंत्री से जुड़े 100 करोड़ के भूमि घोटाले से ध्यान हटाया जा सके। इम्तियाज जलील ने कहा कि हम शनीवार वाड़ा में हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। लेकिन यह भी समझना जरूरी है कि फिलहाल पुणे में एक बीजेपी मंत्री के खिलाफ 100 करोड़ का जमीन घोटाले का मामला चल रहा है।
आरएसएस की पुरानी रणनीति रही है कि जब भी कोई संवेदनशील मुद्दा सामने आता है, तो वे मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए एक नया विवाद खड़ा कर देते हैं। इस बार भी वही रणनीति अपनाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा विवाद उस समय खड़ा किया गया जब दो महिलाओं ने परिसर में नमाज अदा की।
जलील ने कहा कि अचानक इस मुद्दे को तूल देना यह दर्शाता है कि राजनीतिक फायदे के लिए भावनात्मक माहौल बनाया जा रहा है। AIMIM नेता ने कहा कि जनता को असली मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए, जैसे भ्रष्टाचार बेरोजगारी और प्रशासनिक विफलता। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।
You may also like

Government scheme: गरीबों को पांच किलो गेहूं के साथ मिलेंगी ये चीजें! सरकार कर रही है तैयारी

पीएम मोदी के साथ हमेशा साएं की तरह साथ रहती है` ये महिला जानिये आखिर कौन है ये?

बिजनेसमैन ने 4 लाख का लिया लोन, फाइनैंसर ने 10 लाख दिखा कोर्ट में कर दिया केस, परेशान होकर व्यापारी ने किया सुसाइड

बिजनौर से 128 Km दूर देहरादून कैसे पहुंच गई लड़की? गांव में मचा था गुलदार के उठा ले जाने का शोर

Jokes: एक बुढा बस में सीट पर अकेला बैठा था, तभी एक बुढ़िया आई और उसके बगल में बैठ गयी! पढ़ें आगे...





