तेलंगाना में हुए एक भीषण हादसे में जीवित बचे लोगों में से एक ने बताया कि बस चालक के पीछे की सीटों पर बैठे अधिकतर यात्रियों की दुर्घटना में मौत हो गई जबकि कंडक्टर के पीछे वाली सीटों पर बैठे लोग बच गए।
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में बजरी से लदे एक ट्रक और एक बस की सोमवार को आमने-सामने की टक्कर होने से 20 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।
जीवित बचे व्यक्ति ने इस भयावह घटना के बारे में बताया कि वह बस में सो रहा था तभी एक जोरदार धमाके से उसकी आंख खुली और उसने स्वयं को बजरी में आधा दबा पाया।
उसने मीडिया से कहा, ‘‘कई लोग बजरी के नीचे दब गए। ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। मैं बस के बाईं ओर बैठा था। हम तो किसी तरह बाहर निकल गए लेकिन बस चालक के पीछे बैठे लोग नहीं निकल पाए और उनमें से कुछ की मौत हो गई। मैं कंडक्टर से तीन पंक्तियां पीछे बैठा था।’’
व्यक्ति ने बताया कि वह एक खिड़की खोलकर बाहर आ गया तथा उसके पीछे छह और लोग भी थे। उसने बताया कि बाद में एक अन्य व्यक्ति ने और यात्रियों को बाहर निकलने में मदद करने के लिए खिड़की के शीशे तोड़े।
चेवेल्ला के सरकारी अस्पताल में एक चिकित्सक ने बताया कि दुर्घटना के शिकार कई लोगों की हड्डियां टूट गई हैं और उनके चेहरे, पेट एवं पैरों में चोटें आई हैं। घायलों का इलाज जारी है और उन्हें हैदराबाद के बड़े सरकारी अस्पतालों में रेफर किया गया है।
टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है कि बस का आधा हिस्सा बजरी से भर गया जिसके कारण यात्री अंदर ही फंस गए। अधिकारियों ने बस का मलबा हटाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान चेवेल्ला के निरीक्षक श्रीधर के पैर पर एक खुदाई मशीन चढ़ जाने से उन्हें मामूली चोटें आईं।
You may also like

ICC ने टीम ऑफ द टूर्नामेंट में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को दिया मौका, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

कब्ज से लेकर डायबिटीज तक, हर मर्ज की दवा है हरीतकी

Gopichand Hinduja Net Worth: गोपीचंद हिंदुजा का 85 की उम्र में निधन, पीछे छोड़ गए हैं कितनी दौलत?

“जीवन उत्कर्ष महोत्सव” के शुभारंभ पर जबलपुर में सरसंघचालक मोहन भागवत का प्रेरक उद्बोधन

पंजाब के मौसम ने ली करवट, दो दिन बारिश और तूफान की चेतावनी, जानें आगे कैसा रहेगा हाल





