Next Story
Newszop

किश्तवाड़ आपदा पीड़ितों के लिए CM अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, क्षेत्र का दौरा कर जाना प्रभावितों का हाल

Send Push

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज किश्तवाड़ के चशोटी गांव के उस क्षेत्र का दौरा किया, जहां बादल फटने से भीषण तबाही मची है। उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने भारतीय सेना से ब्रीफिंग ली और वर्चुअल रियलिटी (VR) तकनीक की मदद से तबाही का जायजा लिया। इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल राहत का ऐलान किया।

किसे कितना मुआवजा मिलेगा?
  • प्रति मृतक परिवारः ₹2 लाख

  • गंभीर रूप से घायलः ₹1 लाख, जिन्हें कम चोट लगी है: ₹50,000

  • पूरी तरह क्षतिग्रस्त घर: ₹1 लाख, गंभीर क्षति वाले घर: ₹50,000, आंशिक क्षति वाले घर: ₹25,000

इसके अलावा उन्होंने प्रभावित बुनियादी ढांचे की तुरंत पुनर्स्थापना के निर्देश दिए और प्रशासनिक कर्मियों को राहत कार्यों में तत्परता बरतने के लिए भी कहा।

राहत-बचाव कार्य जारी
  • मृतकों की संख्या: चशोटी बादल फटने से अब तक कम से कम 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

  • राहत-बचाव अभियान: NDRF, SDRF, पुलिस, सेना, व्यावसायिक बल समेत अन्य एजेंसी युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

बादल फटने के बाद आई तबाही

किश्तवाड़ जिले के चशोटी गांव में गुरुवार को बादल फटने से यह हादसा हुआ। मचैल माता मंदिर मार्ग में पड़ने वाले चशोती गांव में यह आपदा दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर हुई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय मचैल माता मंदिर यात्रा के लिए वहां बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे। यह यात्रा 25 जुलाई को आरंभ हुई थी और पांच सितंबर को समाप्त होनी थी।

अचानक आई बाढ़ के कारण कम से कम 16 आवासीय मकान एवं सरकारी इमारतें, तीन मंदिर, चार पवन चक्की, 30 मीटर लंबा एक पुल तथा 12 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

इसे भी पढ़े: किश्तवाड़ आपदा अपडेट: अब तक 60 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, तीसरे दिन भी युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी

Loving Newspoint? Download the app now