भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हमेशा से MPV (मल्टी-पर्पज व्हीकल) कारों को पसंद किया जाता रहा है और इनकी मांग भी जोर पकड़ रही है। लंबे सफर में आरामदायक, ज्यादा जगह और चलाने में मजेदार होने के चलते इनकी खूब बिक्री होती है। बड़े परिवारों और घूमने के शौकीनों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2025 में भारतीय बाजार में MPV की हिस्सेदारी 10% रही और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी, हुंडई और निसान जैसी कंपनियां एमपीवी सेगमेंट में नई गाड़ियां लाने की तैयारी कर रही हैं। आइए आपको मार्केट में आने वाली एमपीवी गाड़ियों के बारे में बताते हैं।
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक MPV मारुति सुजुकी पहले से ही एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी गाड़ियां ऑफर करती है। अब कंपनी और नई गाड़ियां उतारने की तैयारी कर रही है। मारुति जल्द ही एक इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम Maruti YMC है। यह सीधे तौर पर किआ कैरेन्स क्लैविस ईवी को टक्कर देगी। इस गाड़ी को अगले साल सितंबर 2026 तक लॉन्च करने की योजना है। बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक मिल सकते हैं, जो टॉप वेरिएंट में 475 किमी तक की रेंज दे सकते हैं। इसी पर आधारित एक टोयोटा मॉडल भी कुछ महीनों बाद आएगा।
मारुति की सब-4 मीटर MPVमारुति कई सालों से 4 मीटर से छोटी MPV बनाने पर विचार कर रही थी और अब वह 2027 में इस सेगमेंट में एंट्री करेगी। यह सुजुकी सोलियो (जापान की छोटी MPV) पर आधारित होगी। इसमें नया Z12E 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और साथ ही आगामी सीरीज-हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है।
हुंडई ला रही अर्टिगा की टक्कर की MPVहुंडई एक दशक से भारत के लिए MPV गाड़ी लाने पर विचार कर रही थी। पहले कंपनी ने हेक्सा स्पेस कॉन्सेप्ट दिखाया था, लेकिन बाद में SUV पर फोकस करने लगी। पिछले हफ्ते हुंडई ने फिर से घोषणा की है कि वह भारत में एक एमपीवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मॉडल कंफर्ट, कनेक्टिविटी और सुरक्षा मानकों के हिसाब से बिल्कुल नया होगा।
हुंडई के ग्लोबल लाइनअप में स्टारगेजर, कस्टो/कस्टिन और सतारिया जैसी MPVs हैं। इन सबमें स्टारगेजर (जो अर्टिगा की टक्कर में दक्षिण-पूर्वी एशियाई बाजारों के लिए बनी है) भारत के लिए सबसे सही मानी जा रही है। स्टारगेजर मॉडल पुराना हो चुका है, इसलिए हुंडई सीधे इसका नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल 2027 में ला सकती है। यह फरवरी 2028 में आने वाली अगली क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
निसान ला रही नई MPVनिसान पहले भारत में इवालिया MPV के साथ सफल नहीं हो पाई थी, क्योंकि वह साइज में अर्टिगा से काफी बड़ी थी। अब कंपनी एक निचले सेगमेंट में फिर से कोशिश कर रही है। कंपनी रेनॉल्ट ट्राइबर का रीबैज्ड वर्जन लॉन्च करने पर काम कर रही है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे फरवरी 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक MPV मारुति सुजुकी पहले से ही एमपीवी सेगमेंट में अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी गाड़ियां ऑफर करती है। अब कंपनी और नई गाड़ियां उतारने की तैयारी कर रही है। मारुति जल्द ही एक इलेक्ट्रिक MPV लॉन्च करेगी, जिसका कोडनेम Maruti YMC है। यह सीधे तौर पर किआ कैरेन्स क्लैविस ईवी को टक्कर देगी। इस गाड़ी को अगले साल सितंबर 2026 तक लॉन्च करने की योजना है। बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें 49 kWh और 61 kWh के दो बैटरी पैक मिल सकते हैं, जो टॉप वेरिएंट में 475 किमी तक की रेंज दे सकते हैं। इसी पर आधारित एक टोयोटा मॉडल भी कुछ महीनों बाद आएगा।
मारुति की सब-4 मीटर MPVमारुति कई सालों से 4 मीटर से छोटी MPV बनाने पर विचार कर रही थी और अब वह 2027 में इस सेगमेंट में एंट्री करेगी। यह सुजुकी सोलियो (जापान की छोटी MPV) पर आधारित होगी। इसमें नया Z12E 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और साथ ही आगामी सीरीज-हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है।
हुंडई ला रही अर्टिगा की टक्कर की MPVहुंडई एक दशक से भारत के लिए MPV गाड़ी लाने पर विचार कर रही थी। पहले कंपनी ने हेक्सा स्पेस कॉन्सेप्ट दिखाया था, लेकिन बाद में SUV पर फोकस करने लगी। पिछले हफ्ते हुंडई ने फिर से घोषणा की है कि वह भारत में एक एमपीवी लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह मॉडल कंफर्ट, कनेक्टिविटी और सुरक्षा मानकों के हिसाब से बिल्कुल नया होगा।
हुंडई के ग्लोबल लाइनअप में स्टारगेजर, कस्टो/कस्टिन और सतारिया जैसी MPVs हैं। इन सबमें स्टारगेजर (जो अर्टिगा की टक्कर में दक्षिण-पूर्वी एशियाई बाजारों के लिए बनी है) भारत के लिए सबसे सही मानी जा रही है। स्टारगेजर मॉडल पुराना हो चुका है, इसलिए हुंडई सीधे इसका नेक्स्ट-जनरेशन मॉडल 2027 में ला सकती है। यह फरवरी 2028 में आने वाली अगली क्रेटा के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी।
निसान ला रही नई MPVनिसान पहले भारत में इवालिया MPV के साथ सफल नहीं हो पाई थी, क्योंकि वह साइज में अर्टिगा से काफी बड़ी थी। अब कंपनी एक निचले सेगमेंट में फिर से कोशिश कर रही है। कंपनी रेनॉल्ट ट्राइबर का रीबैज्ड वर्जन लॉन्च करने पर काम कर रही है। इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे फरवरी 2026 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
You may also like
Haridwar: नौकरी के बहाने बिछाया ठगी का जाल, युवक के उड़ाए 3.44 लाख, बैंक मैनेजर की साजिश से खेला पूरा गया खेल
एक ने दौड़कर रास्ता रोका, दूसरे ने झपट्टा मारा... महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया इलाज
महिला विश्व कप: टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 245 रन का लक्ष्य
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने परिवार संग किया श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर, जानिए सारा मामला यहां