निसान फिर से भारत में धूम मचाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने भारत में अपनी आखिरी कार मैग्नाइट लगभग पांच साल पहले लॉन्च की थी। अब कंपनी जल्द ही मार्केट में अपनी नई कार लॉन्च करने की तैयारी में है। निसान जल्द ही एक छोटी MPV (मल्टी-पर्पस व्हीकल) कर सकती है, जिसे हाल ही में पहली बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। निसान की यह नई एमपीवी कार रेनॉल्ट ट्राइबर का रीबैज्ड वर्जन होगी। आइए आपको इस गाड़ी के बारे में डिटेल में बताते हैं।
कैसा होगा कार का डिजाइनयह MPV दिखने में काफी हद तक रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी ही है, लेकिन निसान इसे अपनी कुछ खासियतों के साथ अलग दिखाने की कोशिश कर रही है। इसका बॉडी शेप, पीछे की ओर झुकी हुई हेडलाइट्स, घुमावदार साइड मिरर और SUV-स्टाइल की व्हील आर्च क्लैडिंग (SUV जैसा व्हील कवर) ट्राइबर जैसी ही है। इसमें 14-इंच के छोटे पहिये मिल सकते हैं।
क्या होंगे बदलाव? निसान मुख्य रूप से सामने के हिस्से को अलग करने की योजना बना रही है। इसमें हेक्सागोनल ओपनिंग वाली एक खास रेडिएटर ग्रिल, एक अलग डिजाइन का बंपर और नीचे की ओर एक अलग एयर इनटेक दिया जाएगा। साइड में नए डिजाइन के 14-इंच के पहिये और पीछे की तरफ बंपर और टेल लैंप के ग्राफिक्स में भी बदलाव हो सकते हैं।
नई निसान एमपीवी का इंटीरियर भी काफी हद तक रेनॉल्ट ट्राइबर जैसा ही होगा, लेकिन कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसमें सात सीटें स्टैंडर्ड होंगी। बूट स्पेस बढ़ाने के लिए तीसरी रो की सीटों को हटाया जा सकेगा। दूसरी रो की सीटों में स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और फोल्ड करने की सुविधा होगी। अंदर की तरफ केवल अपहोल्स्ट्री, सजावटी एलिमेंट्स और कलर स्कीम जैसे बुनियादी चीजों में अंतर देखने को मिलेगा।
फीचर्स और सेफ्टी निसान अपनी इस एमपीवी को आधुनिक फीचर्स से लैस करने की तैयारी में है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), एलईडी फॉग लैंप्स, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs (साइड मिरर), 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, TCS (ट्रैक्शन कंट्रोल), HSA (हिल स्टार्ट असिस्ट) और छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है।
इंजन और लॉन्चयह एमपीवी एक तरह से निसान के पुराने मॉडल डटसन गो+ की जगह लेगी, लेकिन यह ज्यादा चौड़ी, ऊंची और लंबे व्हीलबेस वाली होगी, जिससे कैबिन में ज्यादा जगह मिलेगी। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क देगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के विकल्प दिए जा सकते हैं। कंपनी इसे फरवरी 2026 में लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹5.75 लाख के आसपास हो सकती है।
कैसा होगा कार का डिजाइनयह MPV दिखने में काफी हद तक रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी ही है, लेकिन निसान इसे अपनी कुछ खासियतों के साथ अलग दिखाने की कोशिश कर रही है। इसका बॉडी शेप, पीछे की ओर झुकी हुई हेडलाइट्स, घुमावदार साइड मिरर और SUV-स्टाइल की व्हील आर्च क्लैडिंग (SUV जैसा व्हील कवर) ट्राइबर जैसी ही है। इसमें 14-इंच के छोटे पहिये मिल सकते हैं।
क्या होंगे बदलाव? निसान मुख्य रूप से सामने के हिस्से को अलग करने की योजना बना रही है। इसमें हेक्सागोनल ओपनिंग वाली एक खास रेडिएटर ग्रिल, एक अलग डिजाइन का बंपर और नीचे की ओर एक अलग एयर इनटेक दिया जाएगा। साइड में नए डिजाइन के 14-इंच के पहिये और पीछे की तरफ बंपर और टेल लैंप के ग्राफिक्स में भी बदलाव हो सकते हैं।
नई निसान एमपीवी का इंटीरियर भी काफी हद तक रेनॉल्ट ट्राइबर जैसा ही होगा, लेकिन कुछ बदलाव किए जाएंगे। इसमें सात सीटें स्टैंडर्ड होंगी। बूट स्पेस बढ़ाने के लिए तीसरी रो की सीटों को हटाया जा सकेगा। दूसरी रो की सीटों में स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और फोल्ड करने की सुविधा होगी। अंदर की तरफ केवल अपहोल्स्ट्री, सजावटी एलिमेंट्स और कलर स्कीम जैसे बुनियादी चीजों में अंतर देखने को मिलेगा।
फीचर्स और सेफ्टी निसान अपनी इस एमपीवी को आधुनिक फीचर्स से लैस करने की तैयारी में है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी DRLs (डेटाइम रनिंग लाइट्स), एलईडी फॉग लैंप्स, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs (साइड मिरर), 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, TCS (ट्रैक्शन कंट्रोल), HSA (हिल स्टार्ट असिस्ट) और छह एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने की उम्मीद है।
इंजन और लॉन्चयह एमपीवी एक तरह से निसान के पुराने मॉडल डटसन गो+ की जगह लेगी, लेकिन यह ज्यादा चौड़ी, ऊंची और लंबे व्हीलबेस वाली होगी, जिससे कैबिन में ज्यादा जगह मिलेगी। इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है, जो 71 hp की पावर और 96 Nm का टॉर्क देगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के विकल्प दिए जा सकते हैं। कंपनी इसे फरवरी 2026 में लॉन्च करने की योजना बना रही है और इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹5.75 लाख के आसपास हो सकती है।
You may also like
नोएडा डीएम मेधा रूपम बनीं मौसी, लाड़ले संग शेयर की तस्वीर! IRS बहन अभिश्री को दी बधाई
दीपोत्सव के समापन पर माता महालक्ष्मी मंदिर में सजी अन्नकूट की झांकी, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
'ऑपरेशन सिंदूर' आर्मी, नेवी व एयरफोर्स की असाधारण संयुक्तता एवं एकीकरण का उदाहरण: रक्षा मंत्री
हरियाणा में एक और सुसाइड... अब गुड़गांव में 3 साल के बेटे के साथ 7वीं मंजिल से कूदी नर्स, दोनों की मौत
श्रद्धा आर्या ने ट्रोल को दिया करारा जवाब, फैंस ने की जमकर तारीफ!