Next Story
Newszop

भारत में 70 पर्सेंट इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री पर टाटा-एमजी का कब्जा, विंडसर और नेक्सॉन ईवी लोगों को ज्यादा पसंद आ रहीं

Send Push
Electric Car Sales Report Of March 2025: इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में समय के साथ थोड़ी रफ्तार जरूर दिख रही है, लेकिन महीने-दर-महीने इनकी बिक्री में काफी उठापटक देखने को मिल रहा है। हालांकि, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियां लोगों के सामने बेहतर विकल्प दे रही है, जिससे लोगों का ईवी की तरफ क्रेज भी बढ़ रहा है। अकेले टाटा और एमजी की इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी 70 फीसदी है। इसके बाद तीसरे स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा है। तो चलिए, जरा बाकी कंपनियों की भी हालत जान लीजिए।
टाटा मोटर्स image

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में कुल 4710 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और यह सबसे ज्यादा 38 पर्सेंट ईवी मार्केट कैप्चर करके बैठा है। हालांकि, टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में अच्छी-खासी गिरावट आई है, क्योंकि मार्च 2024 में इसकी 7184 यूनिट बिकी थी। नेक्सॉन ईवी और पंच ईवी के साथ ही कर्व ईवी की अच्छी डिमांड है।


जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया image

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में 3889 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और यह मार्च 2024 की 1172 यूनिट के मुकाबले बंपर ग्रोथ के साथ है। एमजी का ईवी सेगमेंट में मार्केट शेयर 31 फीसदी से ज्यादा है। भारत में एमजी की विंडसर ईवी और जेडएस ईवी की अच्छी डिमांड है।


महिंद्रा एंड महिंद्रा image

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने भारत में कुल 1944 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और इनका मार्केट शेयर करीब 16 फीसदी रहा। महिंद्रा की हालिया लॉन्च एक्सईवी 9ई और बीई 6 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।


हुंडई मोटर इंडिया image

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बीते मार्च में कुल 849 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और इनका मार्केट शेयर करीब 7 फीसदी रहा। हुंडई की हालिया लॉन्च क्रेटा ईवी की खुमार धीरे-धीरे लोगों पर चढ़ रहा है।


बीवाईडी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड image

भारतीय बाजार में सीलायन 7, सील, एटो 3 और ईमैक्स 7 जैसी धांसू इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली बीवाईडी कंपनी ने बीते मार्च में 396 कारें बेचीं।


बीएमडब्ल्यू इंडिया image

बीएमडब्ल्यू ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में कुल 250 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू लगातार कमाल कर रही है।


मर्सिडीज-बेंज image

मर्सिडीज ने भारत में पिछले महीने 170 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।


सिट्रोएन image

पीसीए ऑटोमोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारतीय बाजार में सिट्रोएन ब्रैंड की कुल 46 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।


वॉल्वो ऑटो इंडिया image

वॉल्वो ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में भारत में 46 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं।


किआ इंडिया image

किआ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने बीते मार्च में 24 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं। प्रीमियम ईवी सेगमेंट में किआ की ईवी6 और ईवी9 का क्रेज बढ़ रहा है।

Loving Newspoint? Download the app now