अगली ख़बर
Newszop

Scorpio और Thar की रही धाक, ये हैं सितंबर में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां

Send Push
कार कंपनियां हर महीने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी करती हैं। सितंबर 2025 की भी सेल्स रिपोर्ट आने लगी हैं। बिक्री के लिहज से सितंबर का महीना इसलिए खास हो जाता है क्योंकि केंद्र सरकार ने सितंबर महीने में नई जीएसटी दरें लागू की थी। ऐसा ऑटोमोबाइल सेक्टर को राहत देने के लिए और लोगों को गाड़ियां खरीदने के लिए बढ़ावा देने के लिए किया गया था। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने सितंबर 2025 में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट जारी कर दी है। इससे पता चलता है कि कंपनी को अच्छा-खासा फायदा हुआ है। महिंद्रा ने सितंबर में कुल 56,233 गाड़ियां बेचीं जो कि पिछले सितंबर में बिकी 51,062 गाड़ियों से 10% ज्यादा है। आइए आपको सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के बारे में बताते हैं।





Scorpio की रही धाक महिंद्रा की स्कॉर्पियो कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है। इस एसयूवी का पूरा देश दीवाना है और कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है। सितंबर में यह कंपनी टॉप सेलिंग गाड़ी रही। इसकी कुल 18,372 यूनिट्स बिकीं, जो कि पिछली साल बिकी 14,438 यूनिट्स से 27% ज्यादा हैं।





Bolero दूसरे नंबर परसबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में बोलेरो दूसरे नंबर पर रही। इसकी कुल 2,747 यूनिट्स बिकीं। हांलांकि इसकी सेल में पिछले साल से 66% की कमी आई है। तब इसकी कुल 8,180 यूनिट्स की सेल हुई थी। 1% की मामूल वृद्धि के साथ XUV700 तीसरे नंबर पर है। सितंबर में इसकी कुल 9,764 गाड़ियां बिकीं।





Thar ने दिखाया दमएसयूवी सेगमेंट में वाली महिंद्रा थार कंपनी की मोल्ट लव्ड कार्स में से एक है, खासकर ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए यह पहली पसंद होती है। देशभर में इसका क्रेज देखने को मिलता है और इसकी खूब बिक्री भी होती है। सितंबर 2025 में इसकी बिक्री में 34% की ग्रोथ देखी गई और इसकी बिक्री पिछले साल 8,843 यूनिट्स से बढ़कर 11,846 यूनिट्स तक पहुंच गई।





बाकी गाड़ियों की बिक्री XUV3X0 सितंबर 2025 में पांचवे नंबर पर रही और इसकी कुल 9,032 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, पिछले साल भी इसकी 9,000 यूनिट्स बिकी थीं। इसलिए इसकी बिक्री एक समान रही। लेकिन, XUV400 की सेल में पिछले साल के मुकाबले 84% की कमी आई इसकी बिक्री 948 यूनिट्स से घटकर 149 यूनिट्स तक पहुंच गई।





बिक्री के मामले में BE 6 सातवें नंबर पर रही और सितंबर 2025 में इसकी कुल 1,701 यूनिट्स बिकीं। 2,619 गाड़ियों की बिक्री के साथ XEV9e आठवें नंबर पर है। वहीं, महिंद्रा मराज्जो नौवें नंबर पर पहुंच गई इसकी सिर्फ 3 यूनिट्स ही बिकीं।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें