US Scholarships: अमेरिका में हायर एजुकेशन के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या लाखों में है। इसे देखते हुए यहां की कई सारी यूनिवर्सिटीज स्कॉलरशिप देती हैं। इसी कड़ी में अमेरिका की यूटाह यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया है कि वे अपने यहां कम आय वाले परिवारों के स्टूडेंट्स को बिना फीस लिए पढ़ाएगी। इसका फायदा बड़े पैमाने पर स्टूडेंट्स को मिलने वाला है। यूटाह यूनिवर्सिटी ने एक नई स्कॉलरशिप का ऐलान किया है, जिसका नाम 'यूटाह प्रॉमिस' है। ये स्कॉलरशिप फॉल 2026 में दी जाएगी।
Video
'यूटाह प्रॉमिस' के तहत पहली बार यूनिवर्सिटी आने वाले फर्स्ट ईयर के छात्रों को ट्यूशन फीस और अनिवार्य फीस से छूट मिलेगी। अगर वे पारिवारिक आय और अकेडमिक शर्तों को पूरा करते हैं। यूटाह यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जिन परिवारों की आय और संपत्ति फेडरल स्टूडेंट एड दिशानिर्देशों के तहत सालाना 1 लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) से कम है, उन्हें पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप से सिर्फ फीस माफ होगी, बाकि हॉस्टल और खाने का खर्च स्टूडेंट को खुद ही उठाना होगा।
कम आय वाले छात्रों को डिग्री हासिल करने का मौका देना: यूनिवर्सिटी
यूटाह यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष टेलर रैंडल ने कहा कि इस स्कॉलरशिप का मकसद कम आय वाले परिवारों के छात्रों को कॉलेज डिग्री हासिल करने का मौका देना है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री हासिल करने से ना रोका जाए। इस स्कॉलरशिप से यूटाह राज्य के ज्यादा से ज्यादा छात्र आर्थिक दबाव का सामना किए बगैर कॉलेज डिग्री पाने का सपना पूरा कर सकेंगे।
स्कॉलरशिप की शर्तें क्या हैं?
'यूटाह प्रॉमिस' के लिए क्वालिफाई होने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले 12वीं या कहें हाई स्कूल पास करना होगा। उसका GPA कम से कम 3.5 होना चाहिए। स्टूडेंट्स की चार साल तक की ट्यूशन फीस कवर की जाएगी। स्कॉलरशिप पाने के लिए स्टूडेंट्स को 1 दिसंबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा, जो प्राइऑरिटी डेडलाइन है। साथ ही उन्हें 'फ्री एप्लिकेशन फॉर फेडरल स्टूडेंट एड' (FAFSA) के लिए 1 फरवरी तक आवेदन करना होगा। जिस भी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप मिल जाएगी, उसे हर साल FAFSA भरना होगा, ताकि उसे आर्थिक फायदा मिलता रहे। उन्हें पढ़ाई के दौरान हर साल कम से कम 3.5 GPA बरकरार रखना होगा।
Video
'यूटाह प्रॉमिस' के तहत पहली बार यूनिवर्सिटी आने वाले फर्स्ट ईयर के छात्रों को ट्यूशन फीस और अनिवार्य फीस से छूट मिलेगी। अगर वे पारिवारिक आय और अकेडमिक शर्तों को पूरा करते हैं। यूटाह यूनिवर्सिटी ने कहा है कि जिन परिवारों की आय और संपत्ति फेडरल स्टूडेंट एड दिशानिर्देशों के तहत सालाना 1 लाख डॉलर (लगभग 88 लाख रुपये) से कम है, उन्हें पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी। स्कॉलरशिप से सिर्फ फीस माफ होगी, बाकि हॉस्टल और खाने का खर्च स्टूडेंट को खुद ही उठाना होगा।
कम आय वाले छात्रों को डिग्री हासिल करने का मौका देना: यूनिवर्सिटी
यूटाह यूनिवर्सिटी द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष टेलर रैंडल ने कहा कि इस स्कॉलरशिप का मकसद कम आय वाले परिवारों के छात्रों को कॉलेज डिग्री हासिल करने का मौका देना है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी इस बात को सुनिश्चित करना चाहती है कि वित्तीय कठिनाइयों का सामना करने वाले स्टूडेंट्स को डिग्री हासिल करने से ना रोका जाए। इस स्कॉलरशिप से यूटाह राज्य के ज्यादा से ज्यादा छात्र आर्थिक दबाव का सामना किए बगैर कॉलेज डिग्री पाने का सपना पूरा कर सकेंगे।
स्कॉलरशिप की शर्तें क्या हैं?
'यूटाह प्रॉमिस' के लिए क्वालिफाई होने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले 12वीं या कहें हाई स्कूल पास करना होगा। उसका GPA कम से कम 3.5 होना चाहिए। स्टूडेंट्स की चार साल तक की ट्यूशन फीस कवर की जाएगी। स्कॉलरशिप पाने के लिए स्टूडेंट्स को 1 दिसंबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई करना होगा, जो प्राइऑरिटी डेडलाइन है। साथ ही उन्हें 'फ्री एप्लिकेशन फॉर फेडरल स्टूडेंट एड' (FAFSA) के लिए 1 फरवरी तक आवेदन करना होगा। जिस भी स्टूडेंट को स्कॉलरशिप मिल जाएगी, उसे हर साल FAFSA भरना होगा, ताकि उसे आर्थिक फायदा मिलता रहे। उन्हें पढ़ाई के दौरान हर साल कम से कम 3.5 GPA बरकरार रखना होगा।
You may also like
कर्मचारियों का DA 14% से ज्यादा उछला, लाखों परिवारों की होली-दिवाली एक साथ!
पूर्व पीएम केपी ओली पर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए बढ़ा दबाव, बैठक में हंगामा
राजकुमार राव ने खरीदी आलीशान Lexus LM350h, कार नहीं चलता-फिरता महल!
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का` अब तक का सबसे रामबाण उपाय
छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अमित शाह