Next Story
Newszop

OMG रणथंभौर में फिर दिखा टाइगर टेरर, 7 साल के बच्चे के बाद अब इन्हें बनाया निशाना

Send Push
सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर में टाइगर का टेरर लगातार जारी है। बीते दिनों 7 वर्षीय बच्चे को टाइगर के उठा कर ले जाने के बाद क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है। इस बीच रणथंभौर में एक बार फिर टाइगर का कहर देखने को मिला, जहां गांव में राधा गोविंद मंदिर में घुसकर टाइगर ने दो गायों को अपना शिकार बना लिया। इस घटना के बाद ग्रामीण बुरी तरह से सहमे हुए हैं। इस दौरान घटनास्थल के समीप टाइगर के पैर के निशान भी मिले हैं। मंदिर में घुसकर टाइगर ने गायों का शिकार कियारणथंभौर स्थित टाइगर सेंचुरी में इन दिनों टाइगर का आतंक लगातार सामने रहा है। बीती रात राधा गोविंद मंदिर में बंधी दो गायों का टाइगर ने शिकार किया। इसको लेकर मंदिर के पुजारी जितेंद्र जोशी के अनुसार वह मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद गायों को चारा डालकर अपने घर चले गए। इस बीच पहाड़ी से टाइगर मंदिर परिसर में आया और उसने वहां बंधी दोनों गायों का शिकार कर लिया। घटना का पता जब लगा, जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। इस दौरान गायों के शवों के समीप टाइगर के पैरों के निशान मिले। इधर, मंदिर में टाइगर के अटैक के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। 7 वर्षीय बच्चे का टाइगर ने किया था शिकारबता दें कि 16 अप्रैल को रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने के बाद लौट रहे एक सात वर्षीय बच्चे का टाइगर ने शिकार कर लिया। इस दौरान बच्चा अपनी दादी और चाचा के साथ वापस लौट रहा था। इस बीच टाइगर ने घात लगाते हुए उसे उठाकर ले गया। बाद में वन विभाग ने बच्चों की तलाश की, तो जंगल में उसका शव मिला। इस घटना के बाद वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश जी मंदिर को पांच दिनों के लिए दर्शनों पर भी पाबंदी लगा दी थी।
Loving Newspoint? Download the app now