अगर आप यूट्यूब पर टेक से जुड़ा कंटेंट देखते हैं, तो आपके लिए JerryRigEverything नाम नया नहीं होगा। फिर भी अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि यह एक अमेरिकन यूट्यूबर जैक नेल्सन का चैनल है। इस यूट्यूब चैनल पर मुख्य रूप से स्मार्टफोन्स की मजबूती को परखा जाता है। इसी कड़ी में Google के लेटेस्ट फोल्डिंग फोन Pixel 10 Pro Fold टेस्टिंग के दौरान जैक नेल्सन के हाथों में फट पड़ा। इसके बाद जैक को तुरंत अपने कमरे से बाहर भागना पड़ा। इस वीडियो के बाद से Google Pixel 10 Pro Fold की मजबूती को लेकर सवाल उठने लगे हैं। चलिए इस पूरे मामले के बारे में डिटेल में जानें।
क्या है JerryRigEverything?JerryRigEverything जैक नेल्सन का चैनल है, जो कि अमेरिकी यूट्यूबर हैं। यह चैनल खास तौर पर स्मार्टफोन्स की मजबूती परखे जाने के लिए मशहूर है। दरअसल एक स्मार्टफोन कितना मजबूत है यह परखने के लिए जैक किसी भी स्मार्टफोन्स के साथ वो सब करते हैं, जो कि एक आम यूजर कभी नहीं करता। कहने का मतलब है कि चैनल पर आपको जैक स्मार्टफोन्स को तोड़ते-मरोड़के या खरोंचते हुए दिख सकते हैं। इस चैनल पर किसी फोन का मजबूती के टेस्ट में फेल हो जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है।
Pixel 10 Pro Fold के साथ क्या हुआ?जैक नेल्सन ने अपने लेटेस्ट वीडियो में Pixel 10 Pro Fold की टेस्टिंग की। इस दौरान जब जैक फोन पर एक एक्सट्रीम टेस्ट कर रहे थे, तो Pixel 10 Pro Fold उनके हाथों में ही फट पड़ा। इसके बाद वह फोन को तुरंत छोड़कर उससे दूर हो गए। Pixel 10 Pro Fold की बैटरी उस समय ब्लास्ट हुई जब जैक फोन को उल्टी दिशा में फोल्ड कर रहे थे। बता दें कि इस चैनल पर स्मार्टफोन्स को कुछ इसी तरह से टेस्ट किया जाता है।
ग्राहकों के लिए नहीं फिक्र की बातअगर आपके पास Pixel 10 Pro Fold है या फिर आप यह फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको इस खबर से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि Pixel 10 Pro Fold की बैटरी में हुआ ये ब्लास्ट फोन की किसी खामी की वजह से नहीं हुआ है। दरअसल JerryRigEverything चैनल पर जिस तरह के टेस्ट स्मार्टफोन्स पर किए जाते हैं,आम यूजर उस तरह का व्यवहार अपने फोन के साथ पूरी जिंदगी में कभी भी नहीं करता। जैसा कि हमने बताया कि फोन में ब्लास्ट तब हुआ था, जब जैक Pixel 10 Pro Fold को उल्टी दिशा में पूरी ताकत से मोड़ रहे थे। पूरी संभावना है कि उस समय फोन की बैट्री पंचर हो जाने की वजह से फट गई होगी।
क्या है JerryRigEverything?JerryRigEverything जैक नेल्सन का चैनल है, जो कि अमेरिकी यूट्यूबर हैं। यह चैनल खास तौर पर स्मार्टफोन्स की मजबूती परखे जाने के लिए मशहूर है। दरअसल एक स्मार्टफोन कितना मजबूत है यह परखने के लिए जैक किसी भी स्मार्टफोन्स के साथ वो सब करते हैं, जो कि एक आम यूजर कभी नहीं करता। कहने का मतलब है कि चैनल पर आपको जैक स्मार्टफोन्स को तोड़ते-मरोड़के या खरोंचते हुए दिख सकते हैं। इस चैनल पर किसी फोन का मजबूती के टेस्ट में फेल हो जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाता है।
Pixel 10 Pro Fold के साथ क्या हुआ?जैक नेल्सन ने अपने लेटेस्ट वीडियो में Pixel 10 Pro Fold की टेस्टिंग की। इस दौरान जब जैक फोन पर एक एक्सट्रीम टेस्ट कर रहे थे, तो Pixel 10 Pro Fold उनके हाथों में ही फट पड़ा। इसके बाद वह फोन को तुरंत छोड़कर उससे दूर हो गए। Pixel 10 Pro Fold की बैटरी उस समय ब्लास्ट हुई जब जैक फोन को उल्टी दिशा में फोल्ड कर रहे थे। बता दें कि इस चैनल पर स्मार्टफोन्स को कुछ इसी तरह से टेस्ट किया जाता है।
the Pixel 10 pro fold HAS EXPLODED in the latest JerryRigEverything durability test 😭 pic.twitter.com/ZyeOK3cknF
— Holly - I like tech (@AnxiousHolly) October 14, 2025
ग्राहकों के लिए नहीं फिक्र की बातअगर आपके पास Pixel 10 Pro Fold है या फिर आप यह फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको इस खबर से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि Pixel 10 Pro Fold की बैटरी में हुआ ये ब्लास्ट फोन की किसी खामी की वजह से नहीं हुआ है। दरअसल JerryRigEverything चैनल पर जिस तरह के टेस्ट स्मार्टफोन्स पर किए जाते हैं,आम यूजर उस तरह का व्यवहार अपने फोन के साथ पूरी जिंदगी में कभी भी नहीं करता। जैसा कि हमने बताया कि फोन में ब्लास्ट तब हुआ था, जब जैक Pixel 10 Pro Fold को उल्टी दिशा में पूरी ताकत से मोड़ रहे थे। पूरी संभावना है कि उस समय फोन की बैट्री पंचर हो जाने की वजह से फट गई होगी।
You may also like
'द पैराडाइज' के लिए राघव जुयाल ने बदला लुक, निभाएंगे निगेटिव किरदार
फर्रुखाबाद: महंत राजू दास ने सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों को दी कड़ी चेतावनी
हत्यारोपित तीन को आजीवन कारावास की सजा, 30-30 हजार का अर्थ दण्ड
जीएसटी कार्रवाई के तहत ज़ब्त रेलवे माल को छोड़ने का आदेश
मप्र के ग्वालियर सहित सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण वातावरण, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नज़र