छपराः बिहार में सारण जिले के पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने पटना में तेजस्वी यादव से मिलकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली है। मढ़ौरा विधानसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद उन्होंने बागी होकर निर्दलीय नामांकन किया था, लेकिन तकनीकी कारणों से उनका नामांकन रद्द हो गया।
तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजद में शामिल
अल्ताफ आलम राजू ने अपने पुराने मित्र और तरैया से राजद प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजद जॉइन किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की विचारधारा से प्रेरित होकर उन्होंने यह फैसला लिया, जिसमें शैलेंद्र प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।
2005 में जॉर्ज फर्नांडिस ने दिलाई थी सदस्यता
अल्ताफ ने बताया कि 2005 में, जब जदयू का कोई खास जनाधार नहीं था, तब जॉर्ज फर्नांडिस ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। तब से उन्होंने तन-मन-धन से जदयू के लिए काम किया। हालांकि, 2020 में मढ़ौरा से जदयू प्रत्याशी रहे अल्ताफ को इस बार कथित राजनीतिक साजिश के तहत टिकट से वंचित कर सीट लोजपा (रामविलास) को दे दी गई। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया, लेकिन वह भी तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया।
जदयू नेतृत्व पर गंभीर आरोप
अल्ताफ ने जदयू नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव रंजन सिंह और विजय चौधरी जैसे नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की "राजनीतिक हत्या" की साजिश रची। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टिकट कटने के बाद जदयू आलाकमान या किसी वरिष्ठ नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया। नीतीश कुमार ने उन्हें केवल उर्दू परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाकर सीमित सम्मान दिया। इस घटनाक्रम से मढ़ौरा और आसपास के क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है।
तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजद में शामिल
अल्ताफ आलम राजू ने अपने पुराने मित्र और तरैया से राजद प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात कर राजद जॉइन किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की विचारधारा से प्रेरित होकर उन्होंने यह फैसला लिया, जिसमें शैलेंद्र प्रताप सिंह की अहम भूमिका रही।
2005 में जॉर्ज फर्नांडिस ने दिलाई थी सदस्यता
अल्ताफ ने बताया कि 2005 में, जब जदयू का कोई खास जनाधार नहीं था, तब जॉर्ज फर्नांडिस ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। तब से उन्होंने तन-मन-धन से जदयू के लिए काम किया। हालांकि, 2020 में मढ़ौरा से जदयू प्रत्याशी रहे अल्ताफ को इस बार कथित राजनीतिक साजिश के तहत टिकट से वंचित कर सीट लोजपा (रामविलास) को दे दी गई। इसके बाद उन्होंने निर्दलीय नामांकन किया, लेकिन वह भी तकनीकी कारणों से रद्द कर दिया गया।
जदयू नेतृत्व पर गंभीर आरोप
अल्ताफ ने जदयू नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद राजीव रंजन सिंह और विजय चौधरी जैसे नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की "राजनीतिक हत्या" की साजिश रची। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टिकट कटने के बाद जदयू आलाकमान या किसी वरिष्ठ नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया। नीतीश कुमार ने उन्हें केवल उर्दू परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाकर सीमित सम्मान दिया। इस घटनाक्रम से मढ़ौरा और आसपास के क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण बदलने की संभावना जताई जा रही है।
You may also like

कहीं फर्जी यूनिवर्सिटी में तो नहीं पढ़ रहे आप? इन 7 तरीकों से करें पहचान, वरना धरी रह जाएगी डिग्री

नीरज कुमार ने भ्रष्टाचार पर राजद को घेरा, बोले-तेजस्वी विपक्ष का नेता भी बनने लायक नहीं

मार्केट रिसर्च स्टडी के लिए मिलेगी 10 लाख तक की वित्तीय सहायता : जयवीर सिंह

बिहार चुनाव पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी बोले-बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना

रिषड़ा में धूमधाम से मनाई गई छठ पूजा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया वर्चुअल उद्घाटन




