Jio 5G unlimited Plan: रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जियो के आने के बाद लोगों को सस्ता इंटरनेट मिलने लगा है। जियो दो बहुत सस्ते 5G प्रीपेड प्लान दे रही है। इनमें 5G यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। जियो इकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो सिर्फ 200 रुपये से कम में 5G दे रही है। ये प्लान हैं 198 रुपये और 349 रुपये वाले। जियो का 198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बहुत सस्ता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। जियो के 198 वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा तो मिलता ही है, इसके अलावा 100 SMS भेज सकते हैं। रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। प्लान की वैधता सिर्फ 14 दिन की है। यानी यह ज्यादा दिन नहीं चलता। फिर भी कीमत कम है। एक्स्ट्रा फायदे में जियो टीवी और जियो क्लाउड मिलते हैं। जियो सिनेमा की सब्सक्रिप्शन भी है। यह कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है जिसमें अनलिमिटेड 5G है।
349 रुपये वाला प्लानजियो का 349 रुपये वाला प्लान भी शानदार है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग है। रोज 100 SMS मिलते हैं। रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। अनलिमिटेड 5G डेटा भी है। प्लान की वैधता 28 दिन की है। अभी त्योहार के स्पेशल ऑफर जुड़े हैं। जियो होम पर नई कनेक्शन लेने पर दो महीने फ्री सर्विस है। जियो हॉटस्टार की 3 महीने फ्री मोबाइल या टीवी सब्सक्रिप्शन मिलती है। जियो एआई क्लाउड से 50 जीबी फ्री स्टोरेज भी है।
कौनसा प्लान सस्ता पड़ेगा198 वाला प्लान 14 दिन का है। अगर महीने में दो बार रिचार्ज करें तो 396 रुपये लगेंगे। यह 349 वाले प्लान से थोड़ा महंगा पड़ता है। 349 वाला प्लान 28 दिन का है और एक महीने के लिए अच्छा है। दोनों में 2 जीबी रोज डेटा और अनलिमिटेड 5G है। My Jio ऐप से रिचार्ज करें तो कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लेगा। गूगल पे, पेटीएम या फोनपे पर 1 से 3 रुपये का शुल्क लग सकता है।
ऐसे करना होगा रिचार्जरिचार्ज करने के लिए आपको My Jio ऐप या इसकी साइट पर जाएं। इसके बाद प्रीपेड के ऑप्शन पर क्लिक करें और पॉपुलर प्लान पर जाएं। यहां आने के बाद आपको 5G Plans पर क्लिक करना होगा। फिर आपको 198 रुपये वाला या 349 वाला प्लान दिखेगा। इसके बाद Buy Now पर टैप करें और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर आपके पास पेमेंट का ऑप्शन आएगा। यहां जानकारी भरने के बाद आप पे कर दें और इस प्लान का लुत्फ उठाएं।
349 रुपये वाला प्लानजियो का 349 रुपये वाला प्लान भी शानदार है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग है। रोज 100 SMS मिलते हैं। रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। अनलिमिटेड 5G डेटा भी है। प्लान की वैधता 28 दिन की है। अभी त्योहार के स्पेशल ऑफर जुड़े हैं। जियो होम पर नई कनेक्शन लेने पर दो महीने फ्री सर्विस है। जियो हॉटस्टार की 3 महीने फ्री मोबाइल या टीवी सब्सक्रिप्शन मिलती है। जियो एआई क्लाउड से 50 जीबी फ्री स्टोरेज भी है।
कौनसा प्लान सस्ता पड़ेगा198 वाला प्लान 14 दिन का है। अगर महीने में दो बार रिचार्ज करें तो 396 रुपये लगेंगे। यह 349 वाले प्लान से थोड़ा महंगा पड़ता है। 349 वाला प्लान 28 दिन का है और एक महीने के लिए अच्छा है। दोनों में 2 जीबी रोज डेटा और अनलिमिटेड 5G है। My Jio ऐप से रिचार्ज करें तो कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लेगा। गूगल पे, पेटीएम या फोनपे पर 1 से 3 रुपये का शुल्क लग सकता है।
ऐसे करना होगा रिचार्जरिचार्ज करने के लिए आपको My Jio ऐप या इसकी साइट पर जाएं। इसके बाद प्रीपेड के ऑप्शन पर क्लिक करें और पॉपुलर प्लान पर जाएं। यहां आने के बाद आपको 5G Plans पर क्लिक करना होगा। फिर आपको 198 रुपये वाला या 349 वाला प्लान दिखेगा। इसके बाद Buy Now पर टैप करें और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें। फिर आपके पास पेमेंट का ऑप्शन आएगा। यहां जानकारी भरने के बाद आप पे कर दें और इस प्लान का लुत्फ उठाएं।
You may also like

भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, कंपनी ने खुद कर दिया कंफर्म

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान को मिली 150 Cr की फीस? कितने घंटे की फुटेज देखते हैं एक्टर? प्रोड्यूसर ने बताया

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

नवादा विधानसभा: बिहार की एक ऐसी सीट, जहां जनता ने अक्सर बदलाव को दी तवज्जो

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा प्राथमिकता, निजी सुरक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर




