रीवाः मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित ज्योति किंडरगार्टन और सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से टैक्स चोरी किया जा रहा है। इस मामले में बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने नगर निगम को कटघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल किए हैं। साथ ही स्कूल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि नगर निगम टैक्स को लेकर भारी अनियमितता बरती जा रही है।दरअसल, ज्योति स्कूल को शहर की बेशकीमती जमीन लीज पर दी गई है। लेकिन इसके लिए नगर निगम की तरफ से कोई टैक्स नहीं वसूला जा रहा है। इसको लेकर बीजेपी नेता ने सवाल खड़े किए हैं। साथ ही नगर निगम पर स्कूल से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब अन्य स्कूल संस्थान टैक्स दे रहे हैं तो ज्योति स्कूल को यह छूट क्यों दी जा रही है? क्या यह एक वर्ग को लाभ पहुंचाने की कोशिश है। या फिर प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण है। क्या बोले बीजेपी नेताबीजेपी नेता गौरव तिवारी ने इसकी जांच की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने ज्योति स्कूल को दिए जमीन दिए जाने पर कहा कि स्कूल को जो बेशकीमती जमीन दी गई है। उस पर स्कूल की बिल्डिंग बनी है। इसका स्कूल के लिए उपयोग मोटी कमाई की जा रही है, लेकिन नगर निगम कोई टैक्स नहीं वसूल रही है। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। साथ ही स्कूल की कार्यप्रणाली पर भी नजर रखने के लिए कहा है। बच्चे के साथ हुई अमानवीय व्यवहार की शिकायतआपको बता दें कि यह वही स्कूल है जहां एक 5 वर्षीय बालक को स्कूल प्रबंधन ने कड़ाके की ठंड में बिना कपड़े खड़ा रखा गया था। इतना ही उससे बाथरूम तक साफ कराया गया था। मासूम के साथ हुए इस अमानवीय व्यवहार की शिकायत गौरव तिवारी ने मानव अधिकार आयोग के साथ पुलिस प्रशासन से की थी। इसके बाद स्कूल पर एफआईआर हुई थी। बीजेपी नेता ने नगर निगम से किए ये सवालबीजेपी नेता ने ज्योति स्कूल को लेकर नगर निगम से कई सवाल किए हैं। उन्होंने पूछा कि क्या ज्योति स्कूल नगर निगम का करदाता है की नहीं। मेरी जानकारी के अनुसार स्कूल स्कूल और ज्योति किंडरगार्डन का नगर निगम को कर नहीं जाता है। चाहे फिर संपत्ति कर हो, समेकित कर हो या कचरा टैक्स हो। स्कूल जो रीवा में शिक्षा की इतनी बड़ी संस्था है। जब अन्य स्कूलों का नगर निगम को टैक्स देती है। अन्य फॉर्मेलिटी पूरी करती है। तब ज्योति स्कूल ऐसा क्यों नहीं करती है। इसको नगर निगम को ध्यान देना चाहिए। नगर निगम क्यों कर रही है अनदेखीगौरव तिवारी से कहा कि अगर कोई ऐसी स्थितियां है जिससे कि संस्था टैक्स नहीं देती है, तो उसे क्लीयर करना चाहिए। और आज तक का जितना भी टैक्स बकाया हो उसकी वसूली करना चाहिए। क्योंकि यह शासन की और नगर निगम की क्षति है। स्कूल की लीज जमीन पर पूछा सवालबीजेपी नेता ने स्कूल को लीज पर दी जमीन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की जो जमीन है करीब 0.75 एकड़ की है। वह फुल लीज पर है। इसका कुल 18-19000 रेंट या टैक्स हैं। इसको भी जमा नहीं किया जा रहा है। वहां पर कितनी जमीन है वह भी देखना चाहिए। उसका कितना कर होना चाहिए वह भी देखना चाहिए। बीजेपी नेता ने कहा कि ऐसी क्या शक्तियां है जो ऐसी कार्रवाई करने से नगर निगम को रोक रही है। इसकी भी जांच होनी चाहिए। गौरव तिवारी ने कहा कि आम जनता अन्य स्कूलों एवं अलग अलग संस्थानों की तरफ से जो टैक्स दिया जा रहा है उसका उपयोग ज्योति मिशनरी स्कूल के लिए भी हो रहा है। जबकि वह केवल रीवा के संसाधनों का उपयोग कर अपने को लगातार बढ़ा रहा है।
You may also like
'घबराए' पाकिस्तान ने फिर उतारी भारत की 'नकल', बिलावल भुट्टो विदेश में 'शांति प्रतिनिधिमंडल' का करेंगे नेतृत्व
बम की सूचना से खंडवा में 1 घंटे खड़ी रही कामायनी एक्सप्रेस
मथुरा में अवैध रह रहे बांग्लादेशियों पर बड़ा एक्शन, 22 बच्चों समेत 90 पकड़े गए, पुलिस खुलासे से उड़ेंगे होश
मोनाड यूनिवर्सिटी में STF की छापा, हिरासत में लिया गया चेयरमैन, बाइक बोट घोटाले का भी रहा है मास्टरमाइंड
मप्रः मुख्यमंत्री आज भोज नर्मदा द्वार का भूमिपूजन और 10 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का करेंगे लोकार्पण